ETV Bharat / state

नानकमत्ता में अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:30 PM IST

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में अवैध हथियार के साथ दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों ही आरोपी नानकमत्ता के टुकड़ी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Police Arrested two Accused with Weapons
हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खटीमाः नानकमत्ता पुलिस ने अवैध असलहों के साथ दो आरोपियों को दबोचा है. जिसके पास से तमंचा, बंदूक और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले में पुलिस की ओर से अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नानकमत्ता थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नानकमत्ता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी बाउली साहिब के पास हथियार लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः 'फिल्म स्पेशल-26' की तर्ज पर भाई-बहन मिलकर करते थे ठगी, युवाओं को दिया जाता था सरकारी नौकरी का लालच

पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम सुबेग सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह है. जो ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता का रहने वाला है. उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जबकि, दूसरे आरोपी का हरदीप सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरनाम सिंह है. वो ग्राम टुकड़ी का निवासी है.

हरदीप सिंह के कब्जे से 312 बोर का एक बंदूक और एक जिंदा कारतूस मिला (Police Arrested two Accused with Weapons) है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नानकमत्ता थाने में शस्त्र अधिनियम धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार! बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि उधम सिंह नगर जिले में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीते दिनों काशीपुर एसडीएम पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. हालांकि, इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस हमले में एसडीएम बाल बाल बच गए थे. इसके अलावा भी अन्य जगहों से आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.