ETV Bharat / state

काशीपुर: अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 1:05 PM IST

काशीपुर में देर रात एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

kashipur
kashipur

काशीपुर: रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त ई-रिक्शा चार लोग सवार थे. हादसे में एक युवकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग ई-रिक्शा में सवार होकर कुंडेश्वरी जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहे है.

बता दें कि, काशीपुर में देर रात एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका प्रीति (21) पुत्री स्व० किशन लाल काशीपुर के कुंडेश्वरी में किसान इंटर कॉलेज के पास रहती थी. वह बीएड फाइनल ईयर की छात्रा थी.

पढ़ें: हरीश रावत में चुनाव लड़ने का नैतिक साहस नहीं हैं, मैदान में उतरने डर रहे है हरदा, अजय भट्ट का तंज

6 भाई बहनों में सबसे छोटी प्रीति देर रात गाजियाबाद से अपनी मां सुधा देवी के साथ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से काशीपुर लौटी थी और ई-रिक्शा से कुंडेश्वरी जा रही थी. ई-रिक्शा में कुंडेश्वरी के ही रहने वाले संजय और उसकी मां सरोज देवी भी सवार थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.