ETV Bharat / state

यूएसनगर के नव नियुक्त डीएम उदय राज सिंह ने गिनाई प्राथमिकताएं, भू माफियाओं पर कसेंगे नकेल

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 3:45 PM IST

DM Uday Raj Singh
डीएम उदय राज सिंह

उधम सिंह नगर के डीएम उदय राज सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई हैं. उन्होंने बारिश के दौरान जिले के विभिन्न शहरों में जल भराव को चुनौती मानते हुए उनसे निपटने का दावा किया है. साथ ही जिले में खनन और भू माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही है.

नव नियुक्त डीएम उदय राज सिंह ने गिनाई प्राथमिकताएं.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. जिले की कमान संभालने के बाद डीएम उदय राज सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आपदा बड़ी चुनौती है. आपदा से निपटने की तैयारी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने जिले में सक्रिय खनन और भू माफिया से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार कर कार्रवाई करने की बात कही है.

उधम सिंह नगर जिले की कमान संभालने के बाद आज नव नियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं सामने रखी. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन चल रहा है. ऐसे में बारिश के कारण होने वाले जलभराव से निपटना चुनौती है. काशीपुर, रुद्रपुर, सितारगंज और खटीमा में जलभराव की समस्याएं होती हैं. ऐसे में अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा 2023 को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में तीन IAS अधिकारियों के तबादले, विनय शंकर पांडेय को मिली गढ़वाल आयुक्त की जिम्मेदारी

29 जून को उदय राज सिंह बने यूएसनगर के डीएमः बता दें कि बीती 29 जून को बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसके तहत उदय राज सिंह को उधम सिंह नगर का जिलाधिकारी बनाया गया. अभी तक युगल किशोर पंत उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी थे. उन्हें अपर सचिव पर्यटन और पर्यटन विकास परिषद का अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित के ट्रांसफर से जिले में मायूसी, लोगों ने इस तरह दी विदाई

एक जुलाई को दो जिलाधिकारियों को किया गया इधर-उधरः वहीं, बीती 1 जुलाई को उत्तराखंड शासन में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. जिसके तहत टिहरी डीएम सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया तो रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को टिहरी भेजा गया. जबकि, विनय शंकर पांडेय को गढ़वाल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

Last Updated :Jul 3, 2023, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.