ETV Bharat / state

गन्ना पेराई सत्र में मिठास की जगह दिखी सियासी कड़वाहट, पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ, वर्तमान MLA का धरना

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 10:59 AM IST

Kichha Sugar Mill
किच्छा गन्ना पेराई सत्र

Inauguration of crushing season of Kichha Sugar Mill किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के दिन मिल परिसर राजनीति का अखाड़ा बन कर रह गया. हालांकि विधायक के धरना प्रदर्शन के बाद भी पूर्व विधायक और मिल के ईडी द्वारा पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान विधायक ने मिल प्रशासन पर जनप्रतिनिधि को अपमानित करने का आरोप लगाया है.

पेराई सत्र का शुभारंभ बना राजनीति का अखाड़ा

रुद्रपुर: किच्छा चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के दिन मिल परिसर में जमकर राजनीति हुई. एक ओर विधायक तिलक राज बेहड़ मिल प्रशासन पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए, तो वहीं पूर्व विधायक और चीनी मिल ईडी द्वारा पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया. धरने पर बैठे विधायक ने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. साथ ही जनप्रतिनिधि को अपमानित करने के मामले को सदन में उठाने की चेतावनी दी है.

Kichha Sugar Mill
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया

धरने पर बैठ गए विधायक तिलक राज बेहड़: किच्छा चीनी मिल पेराई सत्र के शुभारंभ के दिन वर्तमान कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों संग मिल प्रबंधक के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उधर अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं चीनी मिल ईडी त्रिलोक सिंह ने विधि विधान से पूजा पाठ कर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया. धरने पर बैठे विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाया कि चीनी मिल प्रबंधक द्वारा जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है. पेराई सत्र के शुभारंभ के लिए मिल के अधिकारियों को तीन तीन कार्ड छापने पड़े.

Kichha Sugar Mill
निमंत्रण नहीं मिलने पर विधायक बेहड़ धरने पर बैठे

तिलक राज बेहड़ ने लगाए ये आरोप: तिलक राज बेहड़ ने कहा कि पहले कार्ड में शुभारंभ 30 नवंबर को होना लिखा था. जिसमें विभाग के मंत्री और उनका नाम शामिल था. दूसरे कार्ड में भी दोनों का नाम शामिल था. लेकिन तीसरे कार्ड को रातों रात छापा गया और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का नाम जोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि वह भी 10 साल किच्छा के पूर्व विधायक रह चुके हैं, लेकिन उन्हें तो तब मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ में नहीं बुलाया गया था. बेहड़ ने कहा कि पूर्व विधायक अपने आप को पूर्व मानते ही नहीं हैं.

बेहड़ ने विधानसभा में मामला उठाने की दी चेतावनी: तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाया कि मिल में जो काम 20 करोड़ की लागत से हुए हैं, उसमें बड़ा घोटाला हुआ है. इसके खिलाफ वह मुख्यमंत्री, राज्यपाल और प्रधानमंत्री से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि जो आज जो अपमान उनका हुआ है, वह विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उठाएंगे. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मिल की बेल्ट पर गन्ना गिराते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी है. इसलिए चीनी मिल शुरू होने से पहले ही किसानों का बकाया भुगतान कर दिया गया है. चीनी मिलों की स्थिति को सुधारने के लिए अलग से फंड जारी कर मिल को आधुनिक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं. इसीलिए शुभ काम में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, 53 क्रय केंद्रों से होगी माल की सप्लाई

Last Updated :Dec 7, 2023, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.