ETV Bharat / state

नशा तस्कर की कार में मिले 32 लाख रुपए, पुलिस ने अफीम की सूचना पर मारा था छापा

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 3:41 PM IST

jaspur
jaspur

अफीम की तलाश में नशा तस्कर के घर गई पुलिस को अवैध नशा तो नहीं मिला है, लेकिन घर में अंदर खड़ी एक कार से 32 लाख, 68 हजार 500 रुपए की नकदी जरूर बरामद हुई (Police got 32 lakh rupees) है. इस रकम के बारे में आरोपी कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया है. वहीं आरोपी के पास गाड़ी के (drug smuggler car in Jaspur) कागजात भी नहीं थे. इसीलिए पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रामनगर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में पुलिस ने नशा तस्कर की कार से 32 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की (Police got 32 lakh rupees) है. पुलिस को आरोपी के घर पर अफीम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की तो वहां से अफीम तो नहीं मिली, लेकिन कार से 32 लाख, 68 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं.

पुलिस ने जब आरोपी से नकदी के बारे में जानकारी ली तो वो कोई सही जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी सीज कर दिया (drug smuggler car in Jaspur) है, जिसमें नकदी मिली थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामविलास के पास अफीम है और इसकी इलाके में सप्लाई करने वाला है. रामविलास ने ये अफीम अपने घर में ही छिपा रखी है.
पढे़ं- रामनगर में तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार, फायर होने से खुद हुआ था घायल

जसपुर कोतवाल वीर सिंह ने बताया कि उन्होंने तत्काल एक टीम का गठन किया और उसे छापेमारी के लिए आरोपी राम विलास के घर भोगपुर डैम में भेजा. पुलिस की टीम ने घर का तलाशी ली तो उन्हें अफीम तो नहीं मिली, लेकिन आरोपी की आई20 कार से 32 लाख, 68 हजार 500 रुपए जरूर बरामद हुए हैं. पुलिस ने जब आरोपी से पैसे के बारे में जानकारी मांगी तो वो कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. आरोपी के पास गाड़ी के कोई कागजात भी नहीं थे. इसीलिए पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.