ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने हिंदुओं की मदद के लिए बनाया ये प्लान, टोल फ्री नंबर से सारे निदान

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 2:02 PM IST

togadia news
तोगड़िया समाचार

प्रवीण तोगड़िया उत्तराखंड में अपने बयानों से हलचल मचा कर चले गए हैं. रामगर में तोगड़िया ने देश के बड़े संवैधानिक पदों पर सिर्फ हिंदुओं की नियुक्ति की बात कही तो खटीमा में हिंदुओं की मदद के लिए टोल फ्री नबर बताकर गए. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि टोल फ्री नंबर से हिंदुओं को हर तरह की मदद प्रदान की जाएगी.

खटीमा: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष और फायर ब्रांड हिंदू नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने खटीमा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन में डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से हिंदू हितों के लिए कार्य करने और हिंदू हितों के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा.

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने एक निजी होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से हिंदुओं के हितों के लिए सदैव तैयार रहने के लिए कहा.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने जारी किया टोल फ्री नंबर: मीडिया से वार्ता में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संयोजक डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे हिंदू गौरव अभियान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंदुओं की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस किसी हिंदू परिवार या हिंदू भाई को कोई दिक्कत या परेशानी हो, वह इस नंबर पर संपर्क करे. इनकी समस्या का अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निवारण किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करावाया जा रहा है. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी है. टोल फ्री नंबर पर डॉक्टरों से फोन पर ही अपनी बीमारी बताकर उपचार कराया जा सकता है.

प्रवीण तोगड़िया तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर थे. उन्होंने रामनगर का दौरा भी किया. रामनगर में उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए. इसके अलावा संविधान में बदलाव कर ऐसी व्यवस्था हो कि संवैधानिक पदों पर हिंदू ही बैठें. जनसंख्या नियंत्रण कानून को जरूरत बताते हुए तोगड़िया ने कहा कि हिंदू अपने टैक्स के पैसे से दूसरों को पोषित नहीं करेगा. जिस तरह राम मंदिर का संकल्प लिया था, उसी तरह जनसंख्या कानून का भी संकल्प लेना होगा.
ये भी पढ़ें: हिंदुओं को जगाने निकले प्रवीण तोगड़िया, बोले-आज देश का हिंदू खतरे में हैं

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इसके अलावा हिंदुओं के लिए एक हेल्पलाइन लाइन भी जारी किया गया है. जिस पर फोन कर हिंदुओं की मदद की जा सके. कार्यकर्ताओं से तोगड़िया ने कहा कि हिन्दू परिवारों की मदद करें, उन्हें अपने साथ जोड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.