Heavy Vehicles Entry Ban: खटीमा में No Entry Time में भी घुस रहे भारी वाहन, समस्या जस की तस
Updated on: Jan 25, 2023, 6:29 PM IST

Heavy Vehicles Entry Ban: खटीमा में No Entry Time में भी घुस रहे भारी वाहन, समस्या जस की तस
Updated on: Jan 25, 2023, 6:29 PM IST
खटीमा शहर में बढ़ रहे जाम को लेकर प्रशासन के पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि सुबह 8 से 11 और दोपहर 1 से रात 8 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए. लेकिन इसके बाद भी भारी वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं जिससे जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.
खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में लगने वाले जाम पर लगाम लगाने के लिए दिन के समय भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. दरअसल, इन भारी वाहनों के नो एंट्री टाइम में शहर में आने से भारी जाम लग रहा है. अब शहर में लगातार लग रहे जाम पर एसडीएम ने पुलिस को सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी शहर में भारी वाहनों का आवागमन जारी है. इसके कारण शहर में जाम की समस्या बरकरार है.
दरअसल, खटीमा शहर में दिनभर लगने वाले जाम के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए खटीमा पुलिस ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. खटीमा पुलिस ने शहर को जाम से बचाने के लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इसके बाद भी इस पीक टाइम पर भारी वाहन शहर की सड़कों पर देखे जा रहे हैं.
पढ़ें- Khatima News: फर्जी नियुक्त पत्र देकर ठगने वाला अजय साहनी अरेस्ट, एक ही परिवार को लगाया 36 लाख का चूना
उपजिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट का कहना है कि शहर में जाम लगना एक मुख्य समस्या है, जिसके लिए उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि नो एंट्री टाइम पर शहर के बाहर ही भारी वाहनों को रोका जाए और बाईपास पर डायवर्ट किया जाए. जिस जगह बाईपास की सुविधा नहीं है वहां नो एंट्री समय खत्म होने पर ही वाहन शहर में प्रवेश कराया जाए. वहीं जो भारी वाहन नो एंट्री टाइम में शहर में प्रवेश करेगा उन भारी वाहनों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
