ETV Bharat / state

राइस मिलों ने सरकार को लगाया चूना, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 6:31 PM IST

etv bharat
राईस मिलरों ने सरकार को लगाया चूना

ई पोर्टल का फायदा उठा धान की खरीद अधिक दिखा कर सरकार को चूना लगाने की मंशा पाले पांच राइस मिलरों का खुलासा हुआ है. जिसमें निरीक्षक नलिनीकांत व एम आई वीपी त्रिवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जिसपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

जसपुर : खाद्यआपूर्ति विभाग की ओर से किये गये कार्रवाई में राईस मिलरों द्वारा खरीद में भारी गड़बड़ी पकड़ी गई. मामला प्रकाश में आने के बाद खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने पाँच राइस मिल मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

सरकार ने धान खरीद के लिए इस बार राइस मिल मालिकों को भी कच्चा आढ़ती लाइसेंस दिया जिससे किसानों से सीधे धान की खरीद की छूट दी गई है. विभाग के नियमानुसार धान की खरीद को रोजाना विभागीय पोर्टल पर अपडेट किया जाता है. लेकिन बीते दिनों खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ मिलों द्वारा पोर्टल पर अधिक खरीद दिखाई गई है.

लेकिन सच तो ये है कि उन के राइस मिलों में स्टोक ही नहीं है. जिस पर बीते दिनों वरिष्ठ विपणन निरीक्षक नलिनीकांत व एमआई वीपी त्रिवेदी आदि ने छापेमार कर स्टॉक की जांच की थी. लेकिन जाँच के दौरान पांचों राइस मिलों में स्टॉक और दस्तावेजों में खासा अंतर मिला.

ये भी पढ़े : उत्तरकाशी में बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 7 घायल

मामले की जांच कर रहे एसएएमआई नलिनीकांत द्वारा कोतवाली में पांचों राइस मिलों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है. कोतवाल उम्मेद सिंह दानू के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की जा चुकी है और जांच के उपरांत दोषी पाये जाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Intro:summary_ई पेार्टल पर धान खरीद अधिक दिखा कर सरकार को चूना लगाने की मंषा पाले पाॅच राईस मिलरों का ख्ुालासा हुआ हे।जिन पर कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही हे।
एंकर-

राईस मिलरों द्वारा धान खरीद मे भारी गडबडी का मामला सामने आया हे।मामला प्रकाष मे आने के बाद खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने पाॅच राईस मिलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हे।पुलिस मामले की जाॅच मे जुटी हे।


Body:वीओं-सरकार द्वारा धान खरीद के लिये इस बार राईस मिलरों को भी कच्चा आढती लाइसेंस देकर किसानों से सीघे खरीद की छूट दी गई हे।नियमानुसार धान की खरीद को रोजाना विभागीय पोर्टल पर अपडेट किया जारहा हे।बीते दिनों खाद आपूर्ति विभाग को षिकायत मिली थी कि कुछ मिलों ने पोर्टल पर अधिक खरीद दिखाई गई हे।जब कि वास्तव मे उन के राईस मिलों मे स्टोक नही हे।जिस पर बीते दिनों वरिष्ठ विपरणन निरीक्षक नलिनीकांत व एम आई वीपी त्रिवेदी आदि ने छापेमार कर स्टोक की जाॅज की थी जाॅच के दौरान पाॅच राइस मिलों मे स्टोक और दस्तावेजों खास अंर मिला था।जिस के उपरांत भारी अनियमितायें सामने आई थी।कल बीते देर संाय एसएएमआई नलिनीकांत द्वारा कोतवाल मे पाॅचों राईस मिलों के खिलाफ तहरीर देेकर मुकदमा पंजीकृत करया गया हे।Conclusion:वीओं/ कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाॅच प्रराम्भ की जा चुकी हे।जाॅच उपरांत दोषी पाये जाने वाले आरोपीयों की गिरफतारी की जायगी।
बाईट-उम्मेद सिंह दानू,कोतवाल जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.