ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल में एडमिशन के नाम पर फ्रॉड कॉल, अभिभावकों से मांगी जा रही रकम

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:41 PM IST

khatima news
सैनिक स्कूल में एडमिशन

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में एडमिशन के नाम पर अभिभावकों के पास कई फ्रॉड फोन कॉल आ रहे हैं. जिसमें उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं.

खटीमाः स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर साइबर ठगी का एक और नया मामला सामने आया है. यहां नैनीताल के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल धोड़ाखाल में छात्रों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभिभावकों से फोन के जरिए पैसे मांगे जा रहे हैं. इतना ही नहीं रकम जमा कराने के लिए व्हाट्सएप पर खाता नंबर भी दिया जा रहा है. वहीं, अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले की जांच करने की मांग की है.

सैनिक स्कूल में एडमिशन के फ्रॉड कॉल.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एडमिशन के लिए बीते पांच जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके बाद परीक्षा देने वाले छात्रों के अभिभावकों के पास परीक्षा में पास कराने के नाम फोन कॉल आ रहे हैं. साथ ही उनसे पैसे भी मांगें जा रहे हैं. खटीमा के कई अभिभावकों के पास इस तरह के फोन कॉल आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस: नेपाल-भारत बॉर्डर पर हाई अलर्ट, अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

वहीं, अभिभावकों का कहना है कि बीते 5 जनवरी को उनके बच्चों ने पांचवीं कक्षा में प्रवेश हेतु परीक्षा दिया था. अब उनके फोन पर कुछ लोगों की कॉल आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि आपका बच्चा कुछ नंबर से रह गया है. ऐसे में आप अपने बच्चे का घोड़ाखाल में प्रवेश चाहते हैं तो उनके बताए खाते में दस हजार रुपये डालने होंगे.

उधर, मामले पर कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि घोड़ाखाल स्कूल में प्रवेश के नाम पर फोन के माध्यम से पैसा मांगने का मामला उनके पास आया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि साइबर ठगी करने वालों के झांसे में बिल्कुल ना आएं. कोई भी इस तरह फोन कॉल या मैसेज आए तो पुलिस को सूचित करें.

Intro:Summary- साइबर ठगी करने वालों का अब स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने का नया मामला आया सामने। ( रेडी टू पैकेज )

एंकर- खटीमा में ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला आया सामने। नैनीताल के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 5 जनवरी को विद्यालय में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में परीक्षा देने वाले छात्रों के अभिभावकों को छात्रों को परीक्षा में पास कराने के लिए फोन पर मांगी जा रहे हैं पैसे। व्हाट्सएप पर दिया जा रहा है खाता नंबर। छात्रों के अभिभावकों ने पुलिस में की शिकायत।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में नैनीताल के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पांच जनवरी को हुई प्रवेश परीक्षा में पास कराने के नाम पर बच्चो के अभिभावकों के पास कराने के नाम पर फ़ोन पर पैसे की मांग की जा रही है। घोड़ाखाल स्कूल में प्रवेश दिलाने की नाम पर खटीमा के कई अभिभावकों के पास इस तरह के फर्जीवाड़ा करने वालो की फोन कॉल आ चुकी है। वही कई अभिभावकों ने खटीमा कोतवाली में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। घोड़ाखाल स्कूल में प्रवेश के नाम पर फोन पर पैसे की मांग करने वाले अभिभावकों का कहना है कि 5 जनवरी को उनके बच्चो ने पांचवीं कक्षा में प्रवेश हेतु घोड़ाखाल स्कूल में प्रवेश परीक्षा का एग्जाम दिया था। वहीं अब उनके फोन पर कुछ लोगो की कॉल आ रही है कि आपका बच्चा कुछ नम्बर से रह गया है। अगर आप अपने बच्चे का घोड़ाखाल में प्रवेश चाहते है तो हमारे खाते में दस हजार रूपए डालिए। इस तरह कॉल कई अभिभावकों के नम्बर पर आ चुकी है। वहीं इस मामले में कोतवाल खटीमा संजय पाठक का कहना है कि घोड़ाखाल स्कूल में प्रवेश के नाम पर फोन के माध्यम से पैसा मांगने का मामला उनके पास आया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है साथ है साथ ही लोगो से अपील भी कर रही है कि साइबर ठगी करने वालो के झांसे में बिल्कुल ना आए। कोई भी इस तरह का मामला हो तो पुलिस को सूचित करें।

बाइट- दीपा जोशी पीड़ित अभिभावक।

बाइट - संजय पाठक कोतवाल खटीमा।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.