ETV Bharat / state

सोने की चेन और सात बाइकों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों में तीन नाबालिग

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 4:14 PM IST

रुद्रपुर में झपटमारी और बाइक चोरी का कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं. आरोपियों के पास से सोने की चेन और सात बाइक बरामद हुआ है.

Five arrested with gold chain
Etv Bharat

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने पुलिस ने झपटमारी में लूटी सोने की चेन और चोरी की सात बाइक के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिग है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस (Rudrapur Kotwali Police) ने चोरी की 7 बाइकों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं. आरोपियों से महिला से स्नैचिंग की गई सोने की चेन (Gold Chain Snatched from woman) भी बरामद किया गया है. मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी (Rudrapur SSP Manjunath TC) ने बताया कि बीती 24 जुलाई को सिंह कॉलोनी निवासी एक महिला दूध लेकर घर जा रही थी. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसकी सोने की चेन झपट ली. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

रुद्रपुर में चोर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ेंः NSUI और पौड़ी SDM के बीच हुई तीखी झड़प, अधिकारी ने दी मारने की धमकी, हरदा ने सरकार को घेरा

वहीं, 20 अगस्त को कोतवाली पुलिस ने अमृत गिल निवासी अमरिया, पीलीभीत को यूनिटी लॉ कालेज के पास से चोरी की चेन के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने साथी हरपाल और तीन नबालिगों के साथ बाइक भी चोरी करता था. चोरी की बाइकों को आसपास के राज्यों में सप्लाई करता था. आरोपी अमृत गिल की निशानदेही पर हरपाल और अन्य तीन नाबालिग को भी चोरी की सात बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.