ETV Bharat / state

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का पहला चरण पूरा, BJP पर जमकर बरसे हरीश रावत

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:42 PM IST

Congress parivartan yatra
Congress parivartan yatra

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा चार चरणों में होनी है. पहले चरण की यात्रा सोमवार छह सितंबर को रुद्रपुर में संपन्न हुई.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पहला चरण सोमवार 6 सितंबर को खत्म हो गया है. पहले चरण का समापन रुद्रपुर में किया गया. परिवर्तन यात्रा के पहले चरण के आखिर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सोमवार देर शाम को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रुद्रपुर पहुंची, जहां कांग्रेसियों ने परिवर्तन यात्रा के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुद्रपुर से घोषणा कि अगर 2022 में कांग्रेस सत्ता में काबिज होगी तो साल 2014 से 2017 तक चलाई गई तमाम योजनाओं को दोबारा से शुरू किया जाएगा.

पढ़ें- 'दाल-भात खिलाने के लिए बैठक नहीं बुलाई'... जब अफसरों को मंत्री हरक सिंह रावत ने हड़काया

वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज कुछ लोग कांग्रेस के इतिहास को झूठलाने का प्रयास कर रहे हैं. यह प्रयास रुद्रपुर उत्तराखंड और देश में हो रहा है. कुछ ताकतें हैं, जो लोगों के दिलों को बांटकर सत्ता में आई है. वे ही लोग आज आज कांग्रेस के इतिहास को मिटा देना चाहते हैं.

कांग्रेस भारत की तरह आज भी खड़ी है: हरीश रावत ने कहा कि ये भारत है, भारत में बड़े बड़े सुरमा आये और चले गए. लेकिन भारत आज भी वहीं खड़ा है. इसी तरह की कांग्रेस है. इसे मिटाने के लिए बड़े-बड़े सुरमा आये, उन्होंने कई गठबंधन किए, लेकिन वो मिट गए. कांग्रेस आज भी खड़ी है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 'लैंड जिहाद' खतरे के बीच सरकार अलर्ट, जिलों से मांगी रिपोर्ट

उन्होंने अपनी सरकार में लिए गए फैसलों को गिनाते हुए कहा कि आज सभी फैसलों को बदल दिया है. कांग्रेस ने मलिन बस्तियों के लिए एक्ट बना कर मालिकाना हक देने का काम किया था, लेकिन बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में 10 मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक नहीं दिया है. अब भाजपा, कांग्रेस के दान पर दान कर ढोल पीट रही है.

देश की अर्थव्यवस्था डोल रही है: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. आज देश की अर्थव्यवस्था डोल रही है. देश की रक्षा सुरक्षा खतरे में है. नए अनुसंधान खतरे में है. देश के 10 हजार पूंजीपति सरकार चला रहे है. आज देश और प्रदेश की जनता को फैसला करना है.

पढ़ें- अल्मोड़ा को 299 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सीएम धामी बोले- हमारा मकसद सिर्फ विकास

संविधान बचाने के लिए कांग्रेस जरूरी: उन्होंने जनता से कहा कि साल 2022 एक मौका है. संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा. 2022 में उत्तराखंड और 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार आते ही फिर से उत्तराखंड को केंद्र का सबसे अधिक फायदा मिलेगा.

बेरोजगारों को रोजगार भत्ता: हरीश रावत ने कहा कि आज युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही रिक्त पदों को भरा जाएगा. साथ ही तीन साल बेरोजगार रहे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

हरीश रावत ने कहा कि जब 2014 में उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की कमान संभाली तो तब उत्तराखंड छिन-भिन्न पड़ा था, लेकिन डेढ़ साल के अंदर सब कुछ ठीक हो गया था. परिवर्तन यात्रा के लिए हरीश रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया है. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 18 सितंबर को हरिद्वार से शुरू होगा. चार चरणों मे यात्रा चलती रहेगी.

बता दें कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर को खटीमा से शुरू हुई थी. इसके बाद परिवर्तन यात्रा नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, लालकुंआ, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर काशीपुर, बाज़पुर, गदरपुर होते हुए 6 सितंबर की शाम रुद्रपुर पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.