ETV Bharat / state

NH-74 घोटाला: ED का शिकंजा कसा, 11.26 करोड़ की अचल संपत्ति की जब्त

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:35 PM IST

NH-74 scam case
NH-74 घोटाला

एसएच-74 घोटाले मामले में ईडी ने पुलिस की चार्जशीट के आधार 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था. जिस पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ईडी ने 11.26 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की है.

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के चर्चित एनएच-74 मुआवजा घोटाले में अब आरोपियों के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईटी ने गुरुवार को उधम सिंह नगर जिले के छह किसानों समेत एक पेपर मिल की करीब 11.62 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. साथ ही आरोपियों के बैंक खाते भी सीज किए गए हैं.

एनएच-74 घोटाले में पुलिस की ओर दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर साल 2018 में ईडी ने कुछ लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था. उसी केस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को ईडी ने एक ही परिवार के छह किसानों और एक पेपर मिल की 23 अंचल संपत्तियों को जब्त किया है.

पढ़ें- देहरादून: सरकारी जमीनों पर भू-माफिया की नजर, पर्यटन विभाग की 100 बीघा जमीन खुर्दबुर्द

बता दें कि एसआईटी की जांच में एनएच-74 के लिए अधिग्रहण की गई भूमि में मुआवजे के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया था. जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए वर्ष 2018 में मुकदमा दर्ज किया था. कई बार टीम द्वारा मुख्यालय में किसानों से पूछताछ कर मुआवजे घोटाले के प्रपत्र भी जब्त किये थे. अब जांच के बाद ईडी द्वारा घोटाले में संलिप्त एक ही परिवार के 6 किसानों और पेपर मिल की 11.62 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

आरोपियों के नाम

आरोपी किसानों के नाम बलवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह, रमेश कुमार, विक्रमजीत सिंह, मनजीत सिंह, हरजिंदर सिंह और फिब्रेमार्क्स पेपर मिल के मालिक जसदीप सिंह गोराया की कृषि भूमि, औद्योगिक भूमि, कमर्शियल प्लाट और भवन समेत 23 अचल संपत्ति को जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.