ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर के 17 थानों में नशेड़ियों की कराई गई परेड

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:39 PM IST

drug-addicts-parade-in-17-us-police-stations
यूएस नगर के 17 थानों में नशेड़ियों की कराई गई परेड

आज उधम सिंह नगर के सभी 17 थानों में नशेड़ियों की परेड कराई गई. इस दौरान नशे के आदियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशे से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया गया.

रुद्रपुर/काशीपुर: जिले में नशे के खिलाफ पुलिस हर दिन अभियान चला रही है, जिससे नशे के आदी लोगों को इससे बाहर निकाला जा सके. रुद्रपुर में आज ड्रग एडिक्ट लोगों के लिए पुलिस-प्रशासन ने एक पहल शुरू की. जिसमें नशेड़ियों को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए थानों में उनकी काउंसलिंग कराई गई. वहीं, काशीपुर के महेशपुरा स्थित अंसारी लकड़ी टाल में ड्रग्स एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान एएसपी ने लोगों से नशे पर रोक लगाने के लिए जागरूक होने का आह्वान किया.

यूएस नगर के 17 थानों में नशेड़ियों की कराई गई परेड


आज उधम सिंह नगर के सभी 17 थानों में नशेड़ियों की परेड कराई गई. इस दौरान नशे के आदियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशे से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, काउंसलर और थाने के अधिकारी मौजूद रहे. जनपद के जसपुर, काशीपुर, बाज़पुर, गदपुर, रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प, पन्तनगर किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा सहित तमाम थानों में दो सौ से अधिक ड्रग एडिक्ट उपस्थित रहे.

पढ़ें- शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें
इस दौरान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जनपद में नशे पर रोक लगाने के लिए ये पहल शुरू की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी.

पढ़ें- आपदा पर सतपाल महाराज ने जताई शंका, कहा- कहीं परमाणु विकिरण तो कारण नहीं

वहीं, काशीपुर में एएसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि यदि नशे पर रोक लगानी है तो लोगों को जागरूक होना होगा. सभी को एक होकर नशे के खिलाफ आवाज उठानी होगी. सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद ने कहा नशीले पदार्थों के साथ पकड़े जाने वाले तस्कर गवाही के अभाव में छूट जाते हैं. फिर से नशे का धंधा शुरू कर देते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ यदि कोई गवाह सामने आये तो वह लंबे समय तक जेल में रह सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.