ETV Bharat / state

खटीमा में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला अज्ञात शव, पौड़ी में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 8:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड के खटीमा में जहां रेलवे क्रॉसिंग के किनारे अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी, तो वहीं पैठाणी क्षेत्र के जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है.

खटीमा/पौड़ी: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में जहां जमौर रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, तो वहीं, पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है.

क्षत विक्षत हालत में मिला शव: खटीमा कोतवाली क्षेत्र में जमौर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार 8 जून को एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है. पुलिस पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए है.

सीओ खटीमा वीर सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच लग रही है. मृतक के गले में ताबीज पड़ा हुआ है, वहीं उसने जींस की नीली पैंट और पीले कलर की शर्ट पहनी हुई है. हालांकि मृतक के पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. न ही अभी मौत के कारणों का पता चल पाया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगी, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- देहरादून में मुस्लिम लड़के ने नाबालिग लड़की को छेड़ा, लोगों ने खंभे से बांधा फिर किया पुलिस के हवाले

पौड़ी में पेड़ से लटकी मिली लाश: पैठाणी थाना क्षेत्र में युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है. शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

पैठाणी थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पेड़ से शव लटका होने की जानकारी ग्राम प्रहरी से मिली थी. मृतक का शिनाख्त 24 साल के नीरज नौटियाल निवासी दौला के रूप में हुई है. नीरज काफल लेने के बहाने घर से जंगल की ओर रवाना हुआ था, लेकिन जब वो काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. परिजनों को नीरज का शव गांव के करीब 5 किमी दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.