यूपी की तर्ज पर काशीपुर में हुई कार्रवाई, अपराधियों के घर पर चला बुलडोजर

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:50 PM IST

Bulldozer went to the house of the accused in Kashipur

काशीपुर में गोली मारकर फरार हुए दों आरोपियों के घर पर आज बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. इस घटना के कुछ ही देर बाद आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

काशीपुर: यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के काशीपुर में भी फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान टीम ने अवैध निर्माण का नाप जोख कर चिन्हित किया. इस कार्यवाही के चंद ही मिनटों में दोनों आरोपियों ने कुंडा थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.

पूरे मामले में काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, सीओ बीर सिंह और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने आज देर शाम जानकारी दी. उन्होंने बताया बीती 9 मई की रात 11:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केसरी गणेशपुर क्षेत्र में मिट्टी खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. जहां पर मिट्टी खनन को लेकर जोगा सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम केसरी गणेशपुर पर ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमर सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह व 3-4 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट करके लाईसेन्सी असलहों से गोली चलाई. जिससे जोगा सिंह के सिर पर चोट आयी है.

अपराधियों के घर पर चला बुलडोजर.

पढ़ें- खटीमा: नदी में गाद भर जाने से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

जोगा सिंह का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके से खोखा, कारतूस बरामद हुये थे. मामले में 147, 504, 506, 354 व 307 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बताया गया कि सतनाम सिंह उर्फ टाइगर पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम भरतपुर को अगले दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फरार चल रहे आरोपी जगरूप के घर पर आज दोपहर बाद बुलडोजर चला दिया गया. जिसके बाद उसने कुंडा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे 15 मई को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा.

पढ़ें- ऋषिकेश में शनिवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, यात्रा के चलते लिया गया निर्णय

दोनों आरोपियों के घरों पर करीब 6 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है. जिसे प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर तहस-नहस किया. मामले में तीसरा आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फरार चल रहा है. एसपी ने बताया कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को नहीं छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.