ETV Bharat / state

₹10 हजार की घूस लेता धरा गया PRD कार्यालय का प्रशासनिक अधिकारी, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 6:21 PM IST

Bribe in Rudrapur
प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार गिरफ्तार

Bribe Taken by PRD Officer in Rudrapur उधम सिंह नगर के पीआरडी कार्यालय में प्रशासनिक पद पर तैनात एक अधिकारी को घूस मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अधिकारी ड्यूटी लगाने के नाम पर पीआरडी जवान से 10 हजार रुपए मांग रहा था. जिसे विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. PRD Administrative Officer Ashwini Kumar Arrest For Taking Bribe

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के पीआरडी कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसफर के नाम पर पीआरडी जवान से 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था, लेकिन विजिलेंस के हाथ आ गया. फिलहाल, विजिलेंस की टीम आरोपी अधिकारी से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद उसे विजिलेंस की टीम हल्द्वानी ले जाएगी.

हल्द्वानी विजिलेंस टीम के मुताबिक, पीआरडी यानी प्रांतीय रक्षक दल के एक जवान ने उधम सिंह नगर के पीआरडी कार्यालय में प्रशासनिक पद पर तैनात अश्वनी कुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था. जिस पर जांच के दौरान आरोप सही पाए गए. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसी कड़ी में आज प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः विजिलेंस ने रिश्वतखोर ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

पीआरडी जवान की मानें तो प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार ने उसे ड्यूटी में लगाने के लिए 15 हजार की डिमांड की थी, लेकिन निवेदन के बाद 10 हजार में अधिकारी मान गया था. जिसके बाद अक्टूबर महीने में पीआरडी जवान को जिला आबकारी कार्यालय में ड्यूटी में तैनात कर दिया गया. इस बीच पीआरडी जवान ने घरेलू समस्या का हवाला देते हुए प्रशासनिक अधिकारी से उसका ट्रांसफर गदरपुर क्षेत्र में करने का निवेदन किया, लेकिन ट्रांसफर के एवज में उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की गई.

वहीं, पीआरडी जवान ने इसकी शिकायत हल्द्वानी विजिलेंस से कर दी. जब विजिलेंस की टीम ने प्रारंभिक जांच की तो आरोप सही मिले. लिहाजा, आज विजिलेंस की ट्रैप टीम ने पीआरडी जवान से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया. ट्रैप टीम को निदेशक द्वारा ₹5000 का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.

Last Updated :Nov 1, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.