ETV Bharat / state

CM धामी ने हरीश रावत को बताया कन्फ्यूज, बोले- कांग्रेस ने उन्हें काफी पीछे धकेल दिया

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 7:10 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत (Congress candidate Harish Rawat) की सीट बदले जाने के बाद सीएम धामी ने हरीश रावत की चुटकी ली है. सीएम धामी ने कहा है कि चुनाव लड़ने को लेकर हरीश रावत के मन में खुद संशय की स्थिति बनी हुई है. सीएम धामी ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने हरीश रावत को काफी पीछे धकेल दिया है.

CM Pushkar Singh Dhami
हरीश रावत समाचार

खटीमा: उत्तराखंड में पार्टी को जिताने के प्रयास में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) विकास के नाम पर जनता का समर्थन मांग रहे हैं. बातों-बातों में वो हरीश रावत को भी घेरने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं. सीएम धामी ने कहा है कि हरीश रावत के मन में खुद चुनाव लड़ने को लेकर काफी संशय है.

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्टी प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी जनसभाओं में जाकर उनके 6 महीने के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं. इस दौरान सीएम धामी कालाढूंगी कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पर भी चुटकी लेते नजर आ रहे हैं.

CM धामी का हरीश रावत पर तंज

सीएम धामी ने कहा है कि हरीश रावत के मन में स्वयं चुनाव लड़ने को लेकर काफी संशय है. उनकी पार्टी ने हरीश रावत को काफी पीछे धकेल दिया है, जिससे उनके मन में अनिश्चितता बनी हुई है.

पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: लालकुआं बनी वीआईपी सीट, हरीश रावत-मोहन बिष्ट के बीच होगा जोरदार मुकाबला

बदली गई हरीश रावत की सीट: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) रामनगर से चुनाव लड़ने की बजाय अब लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. रणजीत रावत और हरीश रावत के बीच विवाद के बाद अब कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत (Congress candidate Harish Rawat) को लालकुआं विधानसभा सीट से टिकट दिया है. हरीश रावत का मुकाबला अब बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट (BJP candidate Mohan Singh Bisht) से है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.