ETV Bharat / state

बाजपुर हादसे में घायल मजदूरों से मिले अरविंद पांडे, जाना हालचाल

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:21 PM IST

पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे आज काशीपुर के सहोता हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान अरविंद पांडे ने कहा है कि सभी घायलों के इलाज के लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर ली है. किसी भी घायल से इलाज के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

bajpur
बाजपुर

काशीपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में बीती देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे काशीपुर के सहोता मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा और डॉक्टरों से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अरविंद पांडे के साथ एसडीएम एके तिवारी और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार भी मौजूद रहे.

बता दें, बीते शनिवार शाम बाजपुर के भीकमपुरी निवासी बोक्सा जनजाति के करीब 80 मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी, जिसमें 50 मजदूर घायल हो गए, जबकि 2 महिला मजदूरों रूपवती पत्नी अवतार सिंह और पार्वती पत्नी होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. सभी घायलों को काशीपुर के सहोता और केवीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बाजपुर हादसे में घायल मजदरों से मिले अरविंद पांडे.

यलों का हाल जानने आज रविवार को प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे अपने समर्थकों के साथ सहोता हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के इलाज के बाबत जानकारी ली. तो वहीं, घायलों से उनकी कुशलक्षेम जानी. इस दौरान अरविंद पांडे ने कहा कि गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. अन्य घायलों का जनरल वार्ड में इलाज चल रहा है.
पढे़ं- बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत, 50 लोग घायल

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के चिकित्सकों से घायलों के इलाज में कोताही न बरतने के लिए निर्देशित किया गया है कि घायलों से किसी भी तरह के इलाज का कोई पैसा न लिया जाए. प्रदेश सरकार और सरकार के प्रशासनिक अधिकारी घायलों की मदद के लिए तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.