ETV Bharat / state

बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत, 50 लोग घायल

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 10:58 PM IST

बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में 50 लोग घायल हो गये हैं. जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

two-women-died-after-tractor-trolley-overturned-in-bajpur
बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओ की मौत

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में आज शाम मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 50 मजदूर घायल हो गए, जबकि 2 महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को आनन-फानन में काशीपुर के सहोता और केवीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में 80 मजदूर सवार थे.

बता दें जनपद ऊधम सिंह नगर के बाजपुर के ग्राम केशोवाला के पास विक्रमपुर गांव में ट्रॉली पलटने से 50 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. कुछ घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी है.

बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओ की मौत

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 34 नए संक्रमित, 71 स्वस्थ, हरिद्वार में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

बाजपुर के ग्राम भीकमपुरी निवासी बुक्सा जनजाति के लोग मजदूरी करने के लिए ग्राम विक्रमपुर स्थित राणा फार्म में गए थे. मजदूरी करके देर शाम घर वापस लौटते समय ग्राम विक्रमपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे करीब 50 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार व ग्रामीण एकत्र हो गए. जहां भाजपा नेता व ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया.

पढ़ें- नाबालिग से रेप का प्रयास: 65 साल के दोषी को 9 साल कठोर कारावास, ₹15 हजार जुर्माना

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया उन्होंने सीएमओ को फोन से घटना की सूचना दी. साथ ही घायलों का उपचार कराने के लिए कहा. सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो 108 उपलब्ध कराई गई. उन्होंने बताया घायलों का उपचार किया जा रहा है. घायलों की हर संभव मदद की जाएगी.

Last Updated : Mar 26, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.