ETV Bharat / state

मेलाघाट व्यापार मंडल चुनाव संपन्न, अनमोल वर्मा बने अध्यक्ष तो महामंत्री चुने गए साहब सिंह

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 7:13 AM IST

Khatima News
खटीमा समाचार

मेलाघाट व्यापार मंडल के नए पदाधिकारी चुन लिए गए हैं. अनमोल वर्मा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने हैं. महामंत्री पद पर साहब सिंह निर्वाचित हुए हैं. कोषाध्यक्ष पद पर राजेश वर्मा ने जीत हासिल की है.

खटीमा: नेपाल सीमा से लगे मेलाघाट में व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हो गए. अध्यक्ष पद पर अनमोल वर्मा और महामंत्री पद पर साहब सिंह निर्वाचित हुए हैं. कोषाध्यक्ष पद पर राजेश वर्मा निर्वाचित घोषित हुए हैं.

खटीमा के मेलाघाट में रविवार को व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हुए. सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान में व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कुल 161 व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग किया. शाम 5 बजे मतों की गिनती के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई. चुनाव अधिकारी डॉ रामचंद्र ने बताया कि मेलाघाट व्यापार मंडल के चुनाव हुए हैं.

मेलाघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार खड़े हुए थे. इसमें से अनमोल वर्मा विजयी घोषित हुए हैं. अनमोल को 61 मत मिले. महामंत्री पद पर साहब सिंह को 104 मत मिले. इस तरह साहब सिंह विजयी घोषित हुए. कोषाध्यक्ष पद पर राजेश वर्मा निर्वाचित हुए हैं. मेलाघाट व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनमोल वर्मा ने अपनी जीत पर सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया है. अनमोल ने व्यापारिक हितों के लिए लड़ने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: CM धामी को मिली हार का ग्रामीणों ने किया प्रायश्चित, शारदा नहर में सांकेतिक जल समाधि

विधानसभा चुनाव के बाद चर्चा में था मेलाघाट: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के जब परिणाम आए थे तो खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए थे. इसके बाद बीजेपी में तो हड़कंप मचा ही था, खुद तब मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे धामी भी हक्के बक्के रह गए थे. हालांकि बीजेपी को उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए बंपर बहुमत मिला था. बीजेपी 70 में 47 सीटें जीत गई थी. कांग्रेस के हाथ सिर्फ 19 सीटें ही आ सकी थी. चुनाव परिणाम के बाद मेलाघाट के लोगों ने इलाके के अन्य लोगों के साथ अफसोस जताया था. यहां के लोगों ने सीएम धामी की हार के लिए खुद को दोषी मानते हुए प्रायश्चित की घोषणा की थी. मेलाघाट के ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि ली थी.

Last Updated :Aug 22, 2022, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.