ETV Bharat / state

Etv भारत की खबर का असरः मतदाता सूची का अवलोकन करने गांव पहुंची प्रशासन की टीम

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:54 PM IST

etv bharat news impact

रामजीवनपुर में मतदाताओं की सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाने की खबर ईटीवी भारत में प्रमुखता से चलने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार जोगा सिंह, एडीओ पंचायत के साथ गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने मतदाता सूची का बारीकी से अवलोकन किया.

बाजपुरः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बीते दिनों ईटीवी भारत ने रामजीवनपुर में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर देख प्रशासन हरकत में आ गया है. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार जोगा सिंह और एडीओ पंचायत शिवप्रसाद नवानी ने रामजीवनपुर में पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन किया. साथ ही बीएलओ से सष्टीकरण मांगा.

गौर हो कि, बीते सोमवार को बाजपुर के रामजीवनपुर गांव के सैकड़ों लोग एसडीएम कोर्ट पहुंचे थे. जहां पर लोगों ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने की बात कही थी. साथ ही दो दिन के भीतर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग भी की थी. वहीं, नाम नहीं जोड़े जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी थी. जिस पर एसडीएम एपी वाजपेई ने मामले की जांच तहसीलदार जोगा सिंह को सौंपते हुए ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ेंः आज तक दारमा वैली में नहीं बनी सड़क, सीमा पर तैनात जवानों तक सप्लाई पहुंचाने में आ रही मुश्किल

इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार जोगा सिंह, एडीओ पंचायत के साथ गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने मतदाता सूची का बारीकी से अवलोकन किया. तहसीलदार जोगा सिंह ने बताया कि कई लोगों के नाम नाम छूट गए हैं. खंड विकास कार्यालय की ओर से मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही. जिसे शासन को भेजी जाएगी. साथ ही कहा कि गांव के प्रतिनिधियों को वोटर लिस्ट का कार्य एक महीने पहले करा लेना चाहिए था. वहीं, प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए.

Intro:स्लग - खबर का असर
स्थान - बाजपुर

एंकर - एक बार फिर से etv bharat की खबर पर मोहर लग गयी है । पिछले दिन etv bharat ने मतदाताओं की सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाये जाने को लेकर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जो कि खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और रामजीवन पुर जा धमके। रामजीवनपुर में मतदाता सूची में सैकड़ों लोगों का नाम नहीं हाने की शिकायत के बाद एसडीएम एपी वाजपेई के निर्देशन पर तहसीलदार जोगा सिंह व एडीओ पंचायत शिवप्रसाद नवानी ने रामजीवनपुर में पहुचकर मतदाता सूची का अवलोकन किया। अवलोकन में कुछ करीब 4 दर्जन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है । जिसके चलते बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Body:बता दें कि सोमवार को बाजपुर के ग्राम रामजीवनपुर के सैकड़ों लोग पूर्व ग्राम प्रधान बाबू राम तोमरकी अगुवाई में एसडीएम कोर्ट बाज़पुर पहुचे थे । जहां पर इन लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं होने का आरोप लगाते हुए। दो दिनों के भीतर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को की मांग की। नाम नहीं जुड़ने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी। एसडीएम एपी वाजपेई ने मामले की जांच तहसीलदार जोगा सिंह को देते हुए मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया था। मंगलवार को एसडीएम के निर्देशन पर तहसीलदार जोगा सिंह एडीओ पंचायत के साथ गांव में पहुचे जहां उन्होने मतदाता सूची का बरीकी से अवलोकन किया। तहसीलदार जोगा सिंह ने बताया कि लगभग 50 लोगों के मत नहीं बने पाए गये है जिन्होने बनाए जाने की कार्रवाई अमल में लाने तथा संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जोगा सिंह ने बताया कि खंड विकास कार्यालय द्वारा मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही जो उनके माध्यम से एसडीएम उच्च अधिकारी को भेजी जाएगी। ओर कहा कि ग्राम के प्रतिनिधियों को वोटों की लिस्ट का कार्य एक महीने पहले करा लेने चाहिए था । वही प्रतिनिधियो ने एक दूसरे के ऊपर आरोप- प्रतिआरोप भी लगाए ।

बाइट - तहसीलदार बाजपुर - जोगा सिंहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.