ETV Bharat / state

काशीपुर में मोबाइल झपट्टामारी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 8:51 PM IST

Etv Bharat
काशीपुर में मोबाइल झपट्टामारी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस ने अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

काशीपुर: पुलिस ने पिछले दिनों क्षेत्र में हुई मोबाइल झपट्टामारी की घटना (Mobile snatching incident in Kashipur) समेत दो मामलों का खुलासा किया है. पुलिस ने इन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested 3 accused) किया है.

बता दें बीते दिनों काशीपुर में दो दिन लगातार बैंककर्मी युवती प्रियंका जायसवाल (Bank worker girl Priyanka Jaiswal) और अगले दिन गिरीताल स्थित निवासी सिद्धार्थ वर्मा, निवासी गिरीताल काशीपुर से शाम के वक्त अज्ञात झपट्टामार ने फोन छीन लिया था. जिस सम्बन्ध में दोनों ही मामलों में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक से छीने गए मोबाइल मामले का बीती 13 नवंबर को खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आज बैंक कर्मी युवती प्रियंका जायसवाल नामक युवती से झपट्टामारी कर छीने गए मोबाइल मामले का भी खुलासा कर दिया गया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
पढे़ं- देहरादून के चर्च में किया जा रहा था हिंदुओं का धर्मांतरण! हुआ हंगामा

पूछताछ में दोनों ने अपने नाम भास्कर बिष्ट उर्फ भानु, निवासी आरके पुरम सेकंड मानपुर रोड और रजत जोशी निवासी आनंद विहार कॉलोनी गिरीताल, काशीपुर बताया. पुलिस ने दोनों के पास से बीती 11 नवम्बर को थाना कुंडा क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल बरामद किया. आरोपियों ने बताया वे नशे के आदी हैं. अपने नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए वह राहगीरों से मोबाइल छीनेते हैं.
पढे़ं- उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज हुए हैं 5 मामले, शिकायत करना होगा आसान

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को आवास विकास के मुख्य गेट से पकड़ा. पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ. पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम विनीत, निवासी मोहम्मदपुर थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश बताया.पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया की वह एक शातिर किस्म का बाइक चोर है, जो पूर्व में भी रुद्रपुर सितारगंज खटीमा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत वह बरेली जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी में जेल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.