ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम, कीर्तिनगर में बाइक सवार हादसे का शिकार

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 4:55 PM IST

Roorkee
Roorkee

हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत हो गई है. युवक बीते दो दिनों से हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. वहीं, टिहरी जिले के कीर्तिनगर में बाइक सवार सड़़क हादसे का शिकार हो गया.

रुड़की/श्रीनगर: रुड़की के मंगलौर थाना क्षेत्र में छोटे हाथी वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं टिहरी जिले के कीर्तिनगर में तेज रफ्तार बाइक सवार सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी से जा टकरा. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

रुड़की सड़क हादसा: बता दें कि मंगलवार को मंगलौर में झबरेड़ा तिराहे के पास बाइक सवार युवक को छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था, जहां गुरुवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
पढ़ें- अवैध हथियारों के सप्लायरों को पुलिस ने दबोचा, 50 हजार में बेचते थे देसी पिस्टल

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मनीराम (29) पुत्र राजेंद्र निवासी नन्हेड़ा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर हैं. मनीराम भगवानपुर की एक कंपनी में काम करता था. परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही चालक की तलाश की जा रही है.

कीर्तिनगर का हादसा: पुलिस ने बताया कि टिहरी जिले के कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र में चोपडियां के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने खड़ी हुई गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार आशीष नेगी (24) निवासी कढ़ाई जनपद रुद्रप्रयाग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल नेगी को बोलेरो के ड्राइवर सुरेश प्रसाद ने बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि बाइक सवार की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, जिसका इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.