ETV Bharat / state

टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 4:23 PM IST

UP CM Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. योगी ने कहा कि जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं है.

टिहरी: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. लिहाजा सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टिहरी पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देवभूमि में अगर कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए.

बता दें कि आज भाजपा स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई टिहरी प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण में जिले की 6 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहीं, मंच पर पहुंचते ही योगी आदित्यनाथ का टिहरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी किशोर उपाध्याय और भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही किशोर उपाध्याय ने सीएम योगी को भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. जिसके बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया.

टिहरी में योगी आदित्यनाथ की रैली

हिंदू शब्द नहीं हमारी सांस्कृतिक पहचान: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे डूबता जहाज बताया है. योगी ने कहा कि कांग्रेस का पूरे देश से सफाया हो गया है और जहां कुछ थोड़ा बहुत गुंजाइश बची है वह दोनों भाई-बहन (राहुल और प्रियंका) पूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है. हम कहीं भी जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है.

उत्तराखंड की सुरक्षा के लिए बीजेपी जरूरी: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी अपराध मुक्त हुआ है. उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो पड़ोसी राज्य होने के चलते वह भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि वैसे यूपी में वह अपराधियों को छोड़ते नहीं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए उत्तराखंड में भाजपा की सरकार जरूरी है.

पढ़ें- सीएम धामी का ऐलान, सत्ता में आते ही उत्तराखंड में लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

वीरों की भूमि है उत्तराखंड: सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं है. जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता है. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. काशी की तरह भव्य केदार धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही बदरीनाथ धाम का भी सौंदर्य करण होगा. पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम भी प्रदेश में बनने जा रहा है. देवभूमि के अलावा उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है. यहां हर घर से एक व्यक्ति सेना में तैनात है.

10 साल पहले भाजपा में आने का दिया था न्योता: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है, ऐसे में देवभूमि से मेरा विशेष लगाव है. मैं देवभूमि को बार-बार प्रणाम करता हूं. जब मुझे बुलावा आता है मैं तुरंत चला आता हूं. सीएम योगी ने कहा कि किशोर उपाध्याय से मैंने 10 साल पहले कहा था कि आप भाजपा में आ जाओ, आपके विचार कांग्रेस से मेल नहीं खाते हैं. आज आप भाजपा में आ गए हैं, आपका स्वागत है. हम लोग उत्तराखंड के बारे में चिंतन जरूर करते हैं, उत्तराखंड का विकास हमारी प्राथमिकता में है. इसी सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए.

किशोर बोले- मैं योगी आदित्यनाथ का ऋणी: किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि वह योगी आदित्यनाथ के बहुत-बहुत ऋणी हैं, जो उन्होंने अपना समय टिहरी की जनता को दिया है. किशोर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में रहकर दो-दो प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है लेकिन मैंने आज तक ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा जैसी योगी आदित्यनाथ हैं. उनके नेतृत्व में आज पूरा यूपी संवर रहा है. यूपी की जनता उनकी सरकार से खुश है. ऐसे में उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा सरकार को मौका देना चाहिए क्योंकि, भाजपा के सुशासन से ही प्रदेश का विकास होगा.

Last Updated :Feb 12, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.