ETV Bharat / state

टिहरी SSP ने लौटाया खोया हुआ मोबाइल, फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:50 PM IST

Police returned mobile phones
टिहरी SSP ने लौटाया खोया हुआ मोबाइल

मुनीकी रेती ढालवाला क्षेत्र में गुम हुए दर्जनों मोबाइल को वापस लौटाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद की एसएसपी तृप्ति भट्ट बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची. उन्होंने 35 मालिकों को उनका खोया हुआ स्मार्टफोन लौटाया.

ऋषिकेश: टिहरी गढ़वाल जनपद क्षेत्र अंतर्गत गुम हुए 35 मोबाइल को पुलिस ने तलाश कर उनके मालिकों को वापस लौटा दिया. वहीं, मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया. मोबाइल की कीमत लगभग सवा चार लाख रुपए बताई जा रही है.

दरअसल जनपद टिहरी के मुनीकी रेती ढालवाला क्षेत्र में गुम हुए दर्जनों मोबाइल को वापस लौटाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जनपद की एसएसपी तृप्ति भट्ट बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची. उन्होंने 35 मालिकों को उनका खोया हुआ स्मार्टफोन लौटाया. जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

तृप्ति भट्ट ने बताया कि पूरे जनपद में करीब तीन दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र पिछले एक साल में मोबाइल गुम होने के संबंध में प्राप्त हुए थे. जिसको लेकर उन्होंने सीआईयू टीम को मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए थे. करीब ढाई महीने की कड़ी मेहनत के बाद सीआईयू की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से 35 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है.

टिहरी SSP ने लौटाया खोया हुआ मोबाइल

ये भी पढ़ें: काशीपुर: लूटपाट का प्रयास हुआ फेल, SI की कनपटी पर तमंचा लगाकर लूटी बाइक, असलहा लहराते बदमाश फरार

उन्होंने बताया कुछ अन्य मोबाइल अभी भी पुलिस के रडार पर हैं, जिन्हें जल्द ही बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया जाएगा. गिरे हुए मोबाइल को अन्य लोग उठाकर अपने उपयोग में ला रहे थे. जिन्हें हिदायत दी गई है कि सड़क पर मिला कोई भी मोबाइल अपने प्रयोग में ना लाएं. उसे सीधा पुलिस के पास पहुंचा कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें. सीआईयू की टीम को बेहतर कार्य करने के लिए उन्होंने ढाई हजार का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है.

Last Updated :Nov 25, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.