Colonel CK Naidu Trophy में चमका टिहरी का संजीत सजवाण, लगाई रनों की झड़ी और कैचों का ढेर

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:24 PM IST

cricketer sanjeet sajwan

उत्तराखंड अंडर 25 क्रिकेट टीम में टिहरी के संजीत सजवाण ने दमदार प्रदर्शन किया है. संजीत सजवाण के प्रदर्शन से उनके क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं. संजीत सीके नायडू अंडर- 25 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम में शामिल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 495 रन बनाकर 20 खिलाड़ियों को स्टंप और कैच आउट किया.

टिहरी: जनपद के जौनपुर विकासखंड के बेल गांव निवासी संजीत सजवाण ने उत्तराखंड की अंडर 25 टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संजीत सजवाण ने 6 मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया. जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है. संजीत की इस उपलब्धि पर उन्हें और उनकी परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

जौनपुर विकासखंड के दूरस्थ बेल गांव में आनन्द सिंह सजवाण के घर जन्मे संजीत सजवाण ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव से करने के बाद उच्च शिक्षा मसूरी से प्राप्त की. संजीत सजवाण तीन बहनों के साथ सबसे बड़े भाई हैं. उनके पिता गांव में ही खेती बाड़ी कर परिवार की जीविका चलाते हैं. संजीत को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. जिसके लिए उनके पिता आन्नद सिंह सजवाण ने भी बेटे का साथ दिया. उन्होंने हर कदम पर संजीत का हौसला बढ़ाया. संजीत सजवाण ने स्थानीय स्तर के मैचों में विकेटकीपर और बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद संजीत ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया. यहां कड़ी मेहनत करने के बाद संजीत का चयन उत्तराखंड अंडर 25 क्रिकेट टीम में हुआ.
पढ़ें- Nitin Gadkari in Haridwar: देर रात हरिद्वार पहुंचे नितिन गडकरी, हाईवे निर्माण कार्य का लिया जाजया

संजीत सजवाण ने 30 दिसम्बर 2022 से 15 फरवरी 2023 तक मुम्बई, केरल, नागालैंड और काशीपुर में आयोजित सीके नायडू अंडर- 25 क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम में शामिल विकेटकीपर बतौर बल्लेबाज के रूप में 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 495 रन बनाकर 20 खिलाड़ियों को स्टंप और कैच आउट किया. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन काशीपुर में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 144 रनों का रहा. इस मैच में उत्तराखंड ने हैदराबाद को पारी और 314 रनों से करारी शिकस्त दी. संजीत के इस प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है.
यह भी पढ़ें: E-Library से जुड़ेंगे उत्तराखंड के सभी मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, छात्रों को होगा फायदा

संजीत सजवाण ने ईटीवी भारत को बताया कि शुरू में उनके लिए उत्तराखंड की प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल रहा है. माता-पिता की प्रेरणा और कोच अमन दास के मार्गदर्शन से रास्ते में आ रही चुनौतियां पार होती गई. उन्होंने कहा बड़े स्तर पर खेलने के लिए मेहनत को भी उसी तरह से आगे बढ़ाना पड़ता है. क्रिकेटर के रूप में आप कभी रिलैक्स नहीं हो सकते हैं, तभी आपको सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.