ETV Bharat / state

नगुन-सुवाखोली रोड पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, पिता-पुत्र समेत दो घायल

author img

By

Published : May 11, 2019, 8:26 PM IST

नगुन-सुवाखोली रोड पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त

नगुन-भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन मौरियाणा-क्यार्दाचली के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अन्य दो वाहन सवार पिता-पुत्र घायल हो गए.

धनोल्टीः नगुन-सुवाखोली रोड पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला. वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

नगुन-सुवाखोली रोड पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त.


जानकारी के मुताबिक शनिवार को नगुन-भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन मौरियाणा-क्यार्दाचली के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि बोलेरो उत्तरकाशी से देहरादून जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची धरासू थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला. वहीं, हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अन्य दो वाहन सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः खबर का असरः पेयजल मंत्री की विधानसभा में बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, नींद से जागा प्रशासन

वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह राणा का कहना है कि दुर्घटना संभावित कई स्थानों पर पैराफिट नहीं है और कई स्थानों पर काफी गढ्ढे भी हैं. जिसे लेकर लोग कई बार लोनिवि थत्यूड़ को अवगत करा चुके हैं, लेकिन लोनिवि मामले को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में आये दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं, उन्होंने मामले पर जिलाधिकारी से लोनिवि थत्यूड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro: नगुन -भवान-सुवाखोली मोटर मार्ग पर बोलेरो बाहन खाई मे गिरा एक की मौत दो घायलBody: धनोल्टी( टिहरी)

स्लग -नगुन - भवान- सुवाखोली मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में गिरा चालक की मौत

एंकर -नगुन -भवान- सुवाखोली मोटर मार्ग पर उत्तरकाशी से दून जा रहा बोलेरो वाहन मौरियाणा क्यार्दाचली के पास खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो वाहन सवार पिता-पुत्र घायल हो गए मौके पर पहुंची थाना धरासू पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया मौके पर पहुँचे क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिह बुढाण का कहना है कि मार्ग के किनारे दुर्घटना संभावित कई स्थानों पर पैराफिट नहीं है और कई स्थानों पर गढ्ढे है जिसको लेकर कई बार लो नि वि थत्यूड़ को भी बताया गया लेकिन लोनिवि थत्यूड़ इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोगों ने जिलाधिकारी से लो नि वि थत्यूड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

बाईट
राम सिह राणाConclusion: हादसे मे चालक की मौत पिता पुत्र समेत दो घायल
मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को खाई से निकाला

मार्ग पर कई जगह गढ्ढे व दुर्घटनाग्रस्त संम्भावित स्थानो मे नही है सुरक्षा के लिहाज से पैराफिट

लो नि वि थत्यूड़ की कार्यप्रणाली से लोग नाराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.