ETV Bharat / state

कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, रेखा आर्य ने युवाओं से की ये अपील

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2023, 10:36 PM IST

Kunjapuri Tourism and Development Fair
कुंजापुरी मेले में रेखा आर्य

Rekha Arya Participated in Kunjapuri Fair खेलों को बढ़ावा देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर 1500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जा रही है. इसके अलावा 'आउट ऑफ टर्न' जॉब की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही खिलाड़ियों को 4 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. यह बात खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कुंजापुरी मेले में कही.

टिहरीः खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य नरेंद्रनगर में आयोजित 47वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में पहुंचीं. जहां उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. जिसमें देवभूमि की संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर युवा अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. साथ ही वो खेलों में भागीदारी कर निरोगी भी रह सकते हैं.

Rekha Arya Participated in Kunjapuri
कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर ही 1500 रुपए की छात्रवृत्ति दे रही है. खेलों और खिलाड़ियों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. जिसके तहत सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में 'आउट ऑफ टर्न' जॉब की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण भी लाया जाएगा. ताकि, खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके.
ये भी पढ़ेंः कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का आगाज, सिद्धपीठ का 'राख' लगाने मात्र से कष्ट होते हैं दूर

Rekha Arya Participated in Kunjapuri
कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला

वहीं, युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए रेखा आर्य ने अभिभावकों, समाजसेवियों समेत अन्य से युवाओं को खेल में बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य खेल के साथ संस्कृति प्रतिभाओं को उभारना है. सरकार मेलों के संरक्षण, उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने और उसके संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है. उत्तराखंड के मेले और संस्कृति राज्य तक ही सीमित न रहे, इन्हें देश विदेश में पहचान मिले, इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.