ETV Bharat / state

टिहरी: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को दी गई चेतावनी

author img

By

Published : May 1, 2020, 9:25 PM IST

tehri
दुकानों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

टिहरी में प्रशासन ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. शहर में दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी.

टिहरी: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन है. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं, जिला मुख्यालय के नई टिहरी शहर और बौराड़ी मार्केट में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते साफ देखे जा सकते हैं. वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहरभर की दुकानों पर जाकर दुकानदारों और लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कड़े निर्देश दिए.

दुकानों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

दरअसल, टिहरी में प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकाने खोलने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. दुकानदारों ने दुकानों के बाहर गोले तो बनाए हैं. लेकिन लोग इसको नजर अंदार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बढ़ी चिड़ियों की चहचहाहट, युवाओं ने तैयार किए 100 घोंसले

जिसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी दुकानदारों को लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए. साथ ही दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने को भी कहा. वहीं, टीम ने दुकानदारों से कहा कि ये अंतिम चेतावनी है. इसके बाद कठोर कार्रवाई करते हुए उनपर मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.