ETV Bharat / state

VIDEO: पल भर में सड़क पर बिखरा पहाड़, मौत के मुंह से बाल-बाल बचा स्कूटी सवार

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 5:20 PM IST

tihri
टिहरी

टिहरी में बोल्डर गिरने से नागनी के पास एनएच-94 बंद हो गया है. बोल्डर गिरने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे. इस दौरान स्कूटी सवार दो युवक भी बाल-बाल बचे. बोल्डर गिरने से बिजली और पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

टिहरीः उत्तराखंड में मॉनसून के दौरान भूस्खलन और चट्टाने गिरने की कई भयानक तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर सांसें थम सी जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब टिहरी के नागनी से सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में दो युवक मौत से मुंह से भागते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे नागनी के पास लगातार लैंडस्लाइड हो रहा था. सोमवार (6 सितंबर) दोपहर यहां पहाड़ तेजी से दरकने लगे और देखते ही देखते बड़े-बडे़ बोल्डर बड़ी तेजी से नीचे सड़क की ओर गिरने लगे. इसी दौरान सड़क किनारे से स्कूटी सवार दो युवक निकल रहे थे. गनीमत रही कि सामने खड़े लोगों की चीख सुनकर स्कूटी चालक ने ऐन वक्त पर स्पीड बढ़ा ली और जल्दी से वो वहां से निकल गए. देखते ही देखते कुछ ही पल में पूरा पहाड़ नीचे सड़क पर बिखर गया.

NH-94 बोल्डर गिरने से बंद

वहीं, सड़क पर कई टन मलबा और बड़े-बडे़ बोल्डर आने से अभी मार्ग बंद है. जानकारी के मुताबिक, ऑल वेदर रोड निर्माण के कारण ये हादसा हुआ है. इसके अलावा इलाके की पेयजल लाइन, बिजली की लाइन और जड़धार गांव जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है. हाईवे बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. फिलहाल मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. मार्ग खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 68 सड़कें मलबा आने से बंद, ट्रैवल करने से पहले पढ़ें पूरी खबर

गौर हो कि उत्तराखंड में आफत की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. टिहरी में बारिश के कारण अभी भी 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. वहीं, रविवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने डंपिंग जोन को लेकर नरेंद्रनगर स्थित तहसील सभगार में राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद हकीकत जानने मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 का निरीक्षण करने खुद मौके पर गए थे.

Last Updated :Sep 6, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.