ETV Bharat / state

टिहरी में आयोजित तीन दिवसीय वैदिक सम्मेलन संपन्न, महेंद्र भट्ट ने आयोजन को सराहा, बोले- 2024 में लगाएंगे जीत की हैट्रिक

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 10:16 AM IST

Tehri Vedic Conference
टिहरी वैदिक सम्मेलन

Tehri Vedic Conference टिहरी में आयोजित तीन दिवसीय वैदिक सम्मेलन मीठी यादें छोड़कर संपन्न हो गया. वैदिक सम्मेलन में विद्वानों ने वेदों और सनातन धर्म की विशेषता बताई. वैदिक सम्मेलन के समापन पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस आयोजन के उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी. Mahendra Bhatt claimed to win Lok Sabha elections

तीन दिवसीय वैदिक सम्मेलन संपन्न

टिहरी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने टिहरी में चल रहे वैदिक सम्मेलन में पहुंचे. तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन का समापन के मौके पर महेंद्र भट्ट ने जो दायित्व बांटने की बात कही थी उसे देर शाम पूरा भी कर दिया. बीजेपी ने बुधवार देर शाम 10 नेताओं को दायित्वधारियों की जिम्मेदारी सौंपी.

Tehri Vedic Conference
टिहरी में आयोजित वैदिक सम्मेलन संपन्न हो गया है.

टिहरी में वैदिक सम्मेलन संपन्न: इससे पहले टिहरी के वैदिक सम्मेलन में देश के विभिन्न जगहों से पहुंचे वैदिक विद्वानों ने चारों वेदों की की उपयोगिता को बताई. उन्होंने कहा कि वैदिक ज्ञान ने ही भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया. मानव जीवन में वैदिक ज्ञान अपनाने से ही पुरानत धर्म व संस्कृति का संरक्षण किया जा सकता है. विद्वानों ने कहा कि वैदिक ज्ञान को अपनाने से हम अपनी सनातन धर्म व संस्कृति की वास्तविकता को जान सकेंगे. सम्मेलन के अंतिम दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी यहां पहुंचे.

Tehri Vedic Conference
वैदिक सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे

विद्वानों ने बताया वेदों का महत्व: वैदिक विद्वानों ने इस तीन दिवसीय सम्मेलन में टिहरी वासियों को चारों वेद, ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद व अथर्ववेद का सार बताया. उन्होंने कहा कि इनके बिना जीवन का महत्व नहीं है. मनुष्य में ज्ञान की लौ कैसे जगाएं, इसके लिए वैदिक ज्ञान को समझना जरूरी होगा. अंतिम दिन भी विभिन्न जगहों से आए विद्वानों ने चारों वेदों पर अपने व्याख्यान दिये. विद्वानों ने कहा कि वेद, धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. जिसने इस ज्ञान को प्राप्त कर लिया, उनका जीवन धन्य हो जाता है, क्योंकि वेद सबसे प्राचीन ग्रंथों में एक हैं.

Tehri Vedic Conference
विद्वानों ने वेद और सनातन धर्म पर चर्चा की

वैदिक सम्मेलन में पहुंचे महेंद्र भट्ट: अंतिम दिन सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नई टिहरी में इतना भव्य सम्मेलन आयोजन किया जाना, टिहरी वासियों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि कहा कि वेदों के ज्ञान से अपने बच्चों को भी परिचित करना चाहिए, जिससे वे संस्कारवान बन सकें. वेदों के ज्ञान से ही भारत की सनातन संस्कृति का परिचय होता है.

Tehri Vedic Conference
महेंद्र भट्ट ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का दावा किया

महेंद्र भट्ट ने आयोजकों को दी बधाई: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने टिहरी में वैदिक सम्मेलन के समापन में पहुंचकर कहा कि क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन आयोजन कर्ता को बधाई देता हूं. वैसे भी देवभूमि के अंदर अनेकों ग्रंथ रचे गए हैं, उनका स्मरण इस क्षेत्र में बना रहे, इस उद्देश्य से कार्यक्रम की रचना बनी रहे. मैं कह सकता हूं कि एक कालखंड था, जब देवभूमि के अंदर हर व्यक्ति संस्कृत बोली में और वेदों के पाठ सुनता था. लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इस परंपरा को छोड़ा है. मैं आयोजन समिति को बधाई देता हूं कि उनके द्वारा देवभूमि के अस्तित्व के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है. यह प्रयास गतिशील और भव्य हो और भविष्य में इसमें जिस भी प्रकार के आवश्यकताएं हों, शासन से मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के वेद निकेतन आश्रम में भागवत कथा में शामिल हुए सीएम धामी, बोले- आपदा को लेकर अलर्ट पर हैं सभी डीएम

महेंद्र भट्ट बोले लोकसभा चुनाव में लगाएंगे हैट्रिक: बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा की तैयारी को लेकर कहा कि तैयारी अच्छी पर चल रही है. इसकी बैठक बुधवार को टिहरी में भी हो गई है. हम अपने बूथों को मजबूत कर रहे हैं. हमारा कार्यकर्ता उत्साह में रहता है. हम इस बार उत्तराखंड में हैट्रिक बनाएंगे और पांचों सीटों पर विजयी होंगे. इस दौरान उन्होंने जल्द दायित्व बांटे जाने का आश्वासन दिया. चंद घंटों बाद ही बुधवार देर शाम दायित्व बांट भी दिए गए.

वैदिक सम्मेलन में ये रहे मौजूद: इस मौके पर सम्मेलन की अध्यक्ष सुषमा उनियाल, सचिव डॉ यूएस नेगी, डॉ सुशील कुमार कोटनाला, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, खेम सिंह चौहान, डॉ प्रमोद उनियाल, राजेंद्र प्रसाद चमोली, सभासद विजय कठैत, रविंद्र सेमवाल, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, जयेंद्र पंवार, जगजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: महर्षि वेदव्यास ने इस गुफा में की थी तपस्या, कालापानी में है मौजूद

Last Updated :Sep 28, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.