ETV Bharat / state

DM मयूर दीक्षित ने जिलास्तरीय रबी कृषक महोत्सव का किया शुभारंभ, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:49 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

district level Rabi Farmers Festival start in Tehri टिहरी में आज जिलास्तरीय रबी कृषक महोत्सव 2023 का शुभारंभ हो गया है. इसी बीच जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किसानों से अपनी समस्याएं और सुझाव अधिकारियों से साझा करने की बात कही है. इसके साथ ही बागेश्वर में भी किसान महोत्सव शुरू हो गया है.

DM मयूर दीक्षित ने जिलास्तरीय रबी कृषक महोत्सव का किया शुभारंभ

टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिलास्तरीय रबी कृषक महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया है. साथ ही उन्होंने विकासखंड जौनपुर के लिए रबी कृषक महोत्सव रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी बीच कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, मत्स्य, डेरी विकास विभाग और स्वयं सहायता समूह के स्टॉल का निरीक्षण कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए.

किसान अपनी समस्याएं और सुझाव अधिकारियों से करें साझा: कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कृषि और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आये कृषकों को उत्पादन बढ़ाने हेतु उन्नत बीज, यंत्र, दवाईयां, पशुओं का टीकाकरण और उपचार आदि की जानकारी देने के साथ ही सुविधाएं उपलब्ध कराएं. साथ ही प्रत्येक न्याय पंचायत में गोष्ठियों के माध्यम से अंतिम छोर तक महोत्सव का क्रियान्वयन कर सुविधाएं देने के भी निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि कृषि, उद्यानीकरण और पशुपालन आदि से संबंधित जो भी समस्याएं और सुझाव हैं, उन्हें अधिकारियों के साथ साझा करें, ताकि उनका समाधान कर कृषकों को लाभान्वित किया जा सके.

9 विकासखंडों के लिए 13 रथों को किया जाएगा रवाना: रबी कृषक महोत्सव 2023 के अंतर्गत 2 नवंबर से 8 नवंबर तक जनपद के 9 विकासखंडों के लिए 13 रथों को रवाना किया जाएगा. इस दौरान जनपद के 75 न्याय पंचायतों में गोष्ठियों के माध्यम से कृषि से जुड़े विभिन्न विभाग जैसे कृषि, उद्यान, रेशम, पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य विकास मंडी, जड़ी बूटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आदि द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी जाएगी.

बागेश्वर में किसान महोत्सव का शुभारंभ: बागेश्वर के काफलीगैर में कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान महोत्सव का आज शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर न्याय पंचायतों में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये 35 न्याय पंचायतों के लिए छह किसान जागरूकता रथों को भी रवाना किया गया. किसान महोत्सव में वक्ताओं ने किसानों से खेती के साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मौन पालन, बकरी पालन, रेशम, मशरूम, बेमौसमी सब्जी उत्पादन कर आर्थिक स्थिति को मजबूत करने को कहा.

ये भी पढ़ें: कृषि महोत्सव रबी 2023: चमोली की 39 न्याय पंचायतों में घूमेंगे कृषि रथ, जानें कैसे लाभ पा सकते हैं किसान

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने स्टॉलों का किया निरीक्षण: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनपद में अधिकतर किसान लघु एवं सीमांत श्रेणी के हैं. जिनके पास छोटे खेत हैं और सिंचाई की सुविधा भी कम है. ऐसे में किसान परंपरागत खेती करते हैं.

ये भी पढ़ें: चौरासी कुटिया में आयोजित होगा 3 दिवसीय 'द बीटल्स फेस्टिवल' सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

Last Updated :Nov 2, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.