ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने टिहरी के अधिकारियों को लगाई फटकार, तीन महीने का दिया समय, जानें मामला

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:54 PM IST

dhan singh rawat held health department review meeting
धन सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

टिहरी में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक (dhan singh rawat held health department review meeting) में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवंटित धनराशि के व्यय 38 प्रतिशत प्रगति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.

टिहरीः सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Uttarakhand Health Minister Dhan Singh Rawat) एक दिवसीय टिहरी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक (dhan singh rawat held health department review meeting) ली. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही अवशेष धनराशि को तीन महीने के भीतर व्यय कर धरातलीय कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (cabinet minister dhan singh rawat) ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर (Covid third wave) के मद्दनेजर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के ढाई लाख बच्चों के लिए सभी आवश्यक दवा, उपचार आदि की तैयारियां प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित टोल फ्री नंबर 102 और जंगली जानवरों के घायलों होने पर जारी टोल फ्री नंबर 104 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा.

ये भी पढ़ेंः यमुना घाटी में महिला चिकित्सक की नहीं हो पाई तैनाती, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों पर की जा रही भर्तीः उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर तैनात चिकित्सकों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए आरडब्लूडी विभाग से आगणन तैयार करवाने को भी कहा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को जल्द भरने का कार्य कर रही है. जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हो सके.

CMO को हर विधानसभा में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देशः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवंटित धनराशि के व्यय 38 प्रतिशत प्रगति पर मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही निर्देश दिए कि अवशेष धनराशि के तीन महीने के भीतर व्यय करते हुए धरातलीय कार्यों में प्रगति लाई जाए. इसके अलावा उन्होंने सीएमओ को विधानसभावार 5-5 स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः CHC डोईवाला में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने को लेकर प्रदर्शन

शुगर मरीजों को फ्री इंसुलिनः उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शुगर की बीमारी से ग्रसित एक लाख मरीजों को मुफ्त इंसुलिन के टीके (Free insulin to diabetes patients in uttarakhand), प्रदेशभर में मोतियाबिंद से ग्रसित एक लाख रोगियों का मुफ्त में उपचार किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 के द्वितीय चरण के टीकाकरण की एक हफ्ते के भीतर शत प्रतिशत प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

उपनल से स्थानीय युवा टेक्नीशियनों की होगी भर्तीः उन्होंने कहा कि सरकार लैब और एक्सरे टेक्नीशियन की कमी दूर करने जा रही है. इसके लिए स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्राथमिकता देते हुए उपनल के माध्यम से नियुक्तियां (Lab and X Ray Technician Recruitment in uttarakhand) की करने जा रही है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन (Tehri CMO Sanjay Jain) ने बताया कि विकासखंड चंबा में कोविड वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है.

टिहरी में बच्चों के लिए 10-10 ऑक्सीजन युक्त बैड तैयारः जिले में 96% लोगों को कोरोनावायरस की पहली डोज और 66.5% को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर (Corona third wave) के दृष्टिगत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में बच्चों के लिए 10-10 ऑक्सीजन युक्त बैड भी तैयार कर लिए गए हैं.

Last Updated :Nov 30, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.