ETV Bharat / state

टिहरी के घुत्तू भिलंग में जोशीमठ जैसे हालात, आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के घरों में आईं दरारें

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 4:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Cracks in houses in Tehri प्रदेश में कई क्षेत्रों से घरों में दरारें पड़ने की खबरें पिछले सालों से काफी अधिक देखने को मिल रही हैं. इसी क्रम में सीमांत घनसाली विधानसभा क्षेत्र स्थित भिलंग पट्टी के आधा दर्जन से अधिक गांवों में विगत दिनों से भू-धंसाव और घरों में दरारें पड़ी गई हैं, जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है.

टिहरी के घुत्तू भिलंग में जोशीमठ जैसे हालात

टिहरी: जिले के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग भू धंसाव और दरारों से डरे और सहमे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 24 मेगावाट की भिलंगना हाइड्रोपावर की जल विद्युत परियोजना की टनल गांव के ठीक नीचे से गुजर रही है. जिससे भू-धंसाव और दरारें आने की स्थिति पैदा हो गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार प्रशासन व जल विद्युत परियोजना के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

भिलंग पट्टी के कई गांवों में भू-धंसाव व दरारें पड़ने की सूचना के बाद तहसील प्रशासन व भूगर्भीय वैज्ञानिकों की टीम ने गांव का दौरा किया और भू-धंसाव व दरारों वाले स्थानों का निरीक्षण किया. वहीं, तहसीलदार महेशा शाह ने कहा कि गांव के निरीक्षण के दौरान खेतों व मकानों में एक फीट से अधिक दरारें दिखाई दे रही हैं.

भूगर्भीय वैज्ञानिक अमित गौरव ने बताया कि दौरे के दौरान गांवों में भू-धंसाव और दरारें दिखाई दे रही हैं. जिसकी रिपोर्ट जल्द तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी. वहीं, डीएम मयुर दीक्षित ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी हर तरह से मदद की जाएगी. जिला प्रशासन से ग्रामीणों को पूरी सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: नाइसेला गांव में आपदा की 'आफत',10 से ज्यादा घरों में आईं दरारें, ग्रामीणों को सता रहा अनहोनी का डर

चमोली के जोशीमठ में हुई भूस्खलन की घटना से देश दुनिया वाकिफ है, जबकि टिहरी के गुल्लर व भिलंग पट्टी में भी पिछले वर्ष इस तरह की खबरें सामने आई हैं और अब भिलंग पट्टी के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए आने वाला समय किसी मुसीबत से कम नहीं है. ग्रामीण एक तरफ विस्थापन की मांग कर रहे हैं, तो वहीं भविष्य में इस भू-धंसाव से घुत्तू बाजार सहित घनसाली तक नदी किनारे बसे लोगों के लिए भी बड़ी आफत के संकेत हैं.

ये भी पढ़ें: जोशीमठ में आफत का नया दौर! भूस्खलन से बढ़ने लगा जमीन में पड़ी दरारों का दायरा, लोगों ने छोड़े घर

Last Updated :Oct 10, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.