ETV Bharat / state

चंबा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, डेढ़ किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

टिहरी पुलिस ने अवैध नशा और मादक पदार्थों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान चंबा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने बागबाटा के नजदीक से तीन आरोपियों को 1 किलो 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

टिहरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत प्रदेश भर में अवैध नशा और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज टिहरी जिले की चंबा पुलिस ने बागबाटा के पास 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है.

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान के तहत चंबा पुलिस ने बागबाटा के पास से तीन आरोपी गणेश डोभाल निवासी ग्राम थान, पट्टी बमुंड जिला टिहरी गढ़वाल, दूसरा आरोपी सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम पीपली, पट्टी सारजुला, थाना नई टिहरी और तीसरा आरोपी जगमोहन सिंह निवासी ग्राम जाखचौरा पट्टी उदयकोट थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से 436 ग्राम चरस, 396 ग्राम चरस और 756 ग्राम चरस बरामद हुई है.

इन आरोपियों के पास i20 कार (UK0 9A 7822) बरामद हुई है. जिसमें से 1 किलो 600 ग्राम चरस मिली है. पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ पुलिस ने थाना चंबा में मु.अ.सं.- 11/2023 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में दो लोगों ने की आत्महत्या, अलग-अलग थाना क्षेत्र की घटना

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह चरस उत्तरकाशी निवासी चतर सिंह से खरीदी थी. जिसमें से कुछ चरस हमने पी ली है और बाकी चरस बेचने के लिए चंबा जा रहे थे. तभी पुलिस ने चेकिंग करते समय हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया. टिहरी पुलिस तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि टिहरी पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए साल 2023 में अभी तक कुल 16 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसमें से 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे कुल 4 किलो 168 किलोग्राम चरस (अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये), 71.49 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये) और 13 किलो 990 ग्राम डोडा पोस्त (अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये) बरामद की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.