ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का नया कारनाम, मरीज की जगह एंबुलेंस में ढोई जा रही पाइप

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:47 PM IST

dhanaulti
108 में पाइप ढोये जा रहे

आम लोगों की सेवा के लिए दी गई एम्बुलेंस पेयजल संयोजन के पाइपों को ढोने के काम आ रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गई हैं.

धनोल्टीः राज्य में 108 एंबुलेंस के मामले में घोर लापरवाही सामने आई है. जहां धनोल्टी में 108 एंबुलेंस के गलत उपयोग का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 108 में मरीज ले जाने के बजाय पाइप ढोने का काम किया जा रहा है. मामले में अब वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

एंबुलेंस में ढोई जा रही पाइप.

लोगों को भले ही एम्बुलेंस पर पाइप ढोना गुड गवर्नेंस की सरकार में नामुमकिन लग रहा हो, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम के प्राभारी इसे कोई गम्भीर मुद्दा नहीं मानते.

गौरतलब है कि कण्डीसौड़ ब्लाक रोड का आजकल पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है. पेयजल संस्थान द्वारा इसके लिए सड़क से पेयजल लाइनें हटाई जा रही हैं, जिसके लिए जल संस्थान द्वारा सम्बंधित लोगों व विभागों से अपनी-अपनी पेयजल लाइनों को सुरक्षित रखने के लिए सूचना प्रसारित की है. इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दो पेयजल संयोजन लाइनें भी खोली गई हैं. लाइनों के पाइप अस्पताल परिसर में सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन पाइप किसी लोडर वाहन की बजाए नई एम्बुलेंस में लादकर ले गए. अस्पताल प्रशासन की इस करतूत को देखकर लोग दंग रह गए. लोगों का कहना था कि कई बार जब लोगों द्वारा अस्पताल से एम्बुलेंस के सम्बन्ध में बात की गई तो अस्पताल प्रबंधन लोगों को कायदे का पाठ-पढ़ाने लगे.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों में भरी हुंकार, बड़े आंदोलन की तैयारी में संघ

दूसरी ओर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार का कहना है कि एम्बुलेंस के इस तरह प्रयोग से अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी की पोल खुल गई है. वहीं इस संबन्ध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र उनियाल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है. वह यह भी मानते हैं कि यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है.

Intro: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा एम्बुलेंस पर ढोये जा रहे है पाईपBody:धनोल्टी

स्लग- स्वास्थ्य विभाग की करतूत ,मरीज नही पाईप ढोये जा रहे है एम्बुलेंस मे
एंकर-एक तरफ खुशियों की सवारी व 108 के लिए तरस रही जनता को एम्बुलेंस व्यस्त होने की बात की जाती है वही दूसरी ओर है क्षेत्र के लोगों की माँग पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार के द्वारा विधायक निधि से मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई नई एम्बुलेन्स पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खुलेआम पाईम ढोये जाने का मामला सामने आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोगो को भले ही एम्बुलेंस पर पाईप ढोना गुड गवर्नेंस की सरकार में नामुमकिन लग रहा हो लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम के प्राभारी इसे मुमकिन है मानकर कोई गम्भीर मुद्दा नही मानते गौरतलब है कि कण्डीसौड़ ब्लाक रोड का आजकल पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है।पेजल संस्थान द्वारा इसके लिए सड़क से पेयजल लाइनें हटाई जा रही हैं। जिसके लिए जल संस्थान के द्वारा सम्बंधित लोगों व विभागों से अपनी अपनी पेयजल लाईनो को सुरक्षित रखने के लिए सूचना प्रसारित की है इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दो पेयजल संयोजन लाइनें भी खोली गई हैं।लाइनों के पाइप अस्पताल परिसर में सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन पाईप किसी लोडर वाहन की बजाए नई एम्बूलेन्स पर लादकर ले गए।अस्पताल प्रशासन की इस करतूत को देखकर लोग दंग रह गए। लोगों का कहना था कि कई बार जब लोगों के द्वारा अस्पताल से एम्बुलेंस के सम्बन्ध मे बात की गई तो अस्पताल प्रबंधन लोगों को कायदे का पाठ पढाने लगे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार का कहना है कि एम्बुलेन्स के इस तरह प्रयोग से अस्पताल प्रशासन की संवेदनता एवं जिम्मेदारी की पोल खुल गई है।
इस संबन्ध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० धर्मेन्द्र उनियाल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह नहीं है।वह यह भी मानते हैं कि यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है।

Conclusion:विधायक निधि से दी गई यह ऐम्बुलेंस क्षजत्र के लोगों की माँग पर दी गई थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसे इस रूप मे प्रयोग किये जाने से भारी नाराज है लोगों का मानना है कि क्या महज कुछ दूरी पर किसी लोडर वाहन मे भी इन्हे ले जाया सकता था ऐसे मे ऐम्बुलेंस के अन्दर पाईप ढोने से उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो सकते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.