ETV Bharat / state

व्यापारी ने लगाया थाना अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप, एसओ के खिलाफ लगाए नारे

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:39 PM IST

शहर के व्यापारी त्रिलोक सिंह बिष्ट के बेटे दीपक सिंह बिष्ट ने लंबगांव एसओ पर बिना पूरी बात सुने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. जिसपर लंबगांव बाजार के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया और एसओ के तबादले की मांग की.

pratapnagar news
थाना अध्यक्ष के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे.

प्रतापनगर: शहर के व्यापारी त्रिलोक सिंह बिष्ट के बेटे दीपक सिंह बिष्ट ने लंबगांव के एसओ विनोद राणा पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. दीपक सिंह बिष्ट का कहना है कि वह अपनी गाड़ी के कागज खोने पर जानकारी देने के लिए थाने गया था. दीपक का एसओ पर आरोप है कि उसकी बिना पूरी बात सुने ही एसओ ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर डराया धमकाया.

यह बात फैलते ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर एसओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन में पुलिस मूक दर्शक बनी रही. वहीं एसओ राणा का कहना है कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की और उनको समझा कर एप्लीकेशन के बाद रिपोर्ट लिखने की बात कही है.

थाना अध्यक्ष के खिलाफ लगे नारे.

यह भी पढ़ें: खतरे में है उच्च हिमालयी जैव विविधता, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष केशव रावत ने एसओ विनोद राणा से फोन पर बात की. जिसके बाद विनोद राणा ने अपना पक्ष रखा, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. उसके बाद केशव रावत ने सीओ टिहरी से फोन पर बात की, जिसेके बाद सीओ टिहरी लगभग 2 घंटे बाद लंबगांव पहुंचे. जहां दीपक बिष्ट ने एसओ लंबगांव द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार करने की बात सीओ टिहरी से कही.

वहीं लोगों की मांग है कि जब तक एसओ लंबगांव का तबादला नहीं हो जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा. जिसके बाद सीओ टिहरी द्वारा एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया.

Last Updated : Jun 6, 2020, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.