ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कांग्रेस को बताया खंडहर भवन, कहा- जनता गिरा रही है

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 1:39 PM IST

बीजेपी के प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कांग्रेस को खंडहर भवन कहा है. उन्होंने कहा कि जनता इस खंडहर भवन को गिरा रही है. वहीं भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल (Tehri BJP District President Rajesh Nautiyal) ने कहा कि टिहरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसको लेकर रूपरेखा तय की जाएगी. आने वाले समय में टिहरी में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने नई टिहरी से टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी तक रोपवे के निर्माण कराने की बात कही.

tehri
टिहरी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताई प्राथमिकता

टिहरी: भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल (Tehri BJP District President Rajesh Nautiyal) ने कहा कि टिहरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसको लेकर रूपरेखा तय की जाएगी. जिस तरह से हमारी सरकार ने सुरकंडा देवी रोपवे का निर्माण करवाया है और वहां पर 10 गुना श्रद्धालुओं में वृद्धि हुई है. आने वाले समय में टिहरी में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने नई टिहरी से टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी तक रोपवे के निर्माण कराने की बात कही, ताकि टिहरी में होटल व्यवसाय और पर्यटकों को आने-जाने के लिए सुविधाएं मिल सकें.

राजेश नौटियाल ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए 23 मंडलों में प्रवास का कार्यक्रम करेंगे, ताकि बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को और मजबूत किया जा सके. आने वाले नगर पालिका, नगर पंचायतों के चुनाव में फिर से भाजपा अपना परचम लहराए. टिहरी बांध से प्रभावित परिवारों (tehri dam affected) की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि पुनर्वास नीति के अंतर्गत जो भी संभव होगा, प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. यदि नीति से बाहर भी न्याय दिलाने के लिए कदम उठाने होंगे तो उसमें भी प्रयास किया जाएगा. अगर टीएचडीसी का रवैया ठीक नहीं रहा तो इस संबंध में सरकार और मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा.
पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मॉनसून के बाद फिर खुला, पर्यटकों के खिले चेहरे

कांग्रेस को बताया खंडहर भवन: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा हाल ही में बयान दिया गया था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल (BJP State Spokesperson Vinod Suyal) ने कहा कि कांग्रेस एक खंडहर भवन की तरह है. उस बिल्डिंग को गिराने का काम जनता कर रही है. निश्चित तौर पर ऐसी बिल्डिंग में कौन रहना चाहेगा जो समझदार होगा वह वहां से वापस आना चाहेगा. इसलिए कांग्रेस पार्टी के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. आगे देखिए उनके कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक कितने भाजपा में आते हैं जिसका फायदा हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.