केदारनाथ में GMVN के अनियंत्रित विस्तारीकरण से आक्रोश, बड़े आंदोलन की तैयारी में 'बेराजगार'

author img

By

Published : May 20, 2023, 8:24 PM IST

Etv Bharat

तीर्थ पुरोहित, व्यापारी एवं बेरोजगारों ने जीएमवीएन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बेरोजगार युवाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर ने केदारनाथ धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम के अनियंत्रित विस्तारीकरण पर आक्रोश जताया है.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम के अनियंत्रित विस्तारीकरण से व्यापार संघ, तीर्थ पुरोहित समाज एवं बेरोजगार युवाओं में आक्रोश बना हुआ है. डीएम मयूर दीक्षित के केदारनाथ पहुंचने पर बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन सौंपकर अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने कहा गढ़वाल मंडल विकास निगम की मनमानी के खिलाफ 22 मई को धाम में बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

दरअसल, इस बार केदारनाथ धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से बेस कैंप, रूद्रा प्वाइंट से लेकर अन्य जगहों पर अपने टेंट लगाये जा रहे हैं. जिसके कारण स्थानीय लोगों को टेंट लगाने की जगह नहीं मिल पा रही है. व्यापार संघ केदारनाथ, तीर्थ पुरोहित समाज एवं बेरोजगार युवाओं की ओर से बार-बार शासन-प्रशासन से बेरोजगारों को रोजगार देने को लेकर टेंट लगाने की जगह मांगी जा रही है, मगर प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जबकि जीएमवीएन बेरोकटोक धाम में टेंट लगाने में लगा है.

पढे़ं- केदारनाथ में फिर बदला मौसम का मिजाज, ठंड और बारिश में दर्शन कर रहे तीर्थ यात्री

शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात करते हुए चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवाड़ी एवं टेंट संचालक पवन राणा ने कहा केदारनाथ धाम से लेकर बेस कैंप और रुद्रा प्वाइंट में गढ़वाल मंडल विकास निगम ने जबरन कई जगहों पर कब्जा किया हुआ है. जिसके कारण स्थानीय युवाओं को टेंट लगाने की जगह नहीं मिल पा रही है. केदारनाथ धाम में दिग्गज नेताओं को शरण दी जा रही है. इन नेताओं के कार्यकर्ताओं को टेंट लगाने की जगह आसानी से मिल रही है, जबकि स्थानीय युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

पढे़ं- 2000 Notes Ban: 2000 की नोटबंदी पर उत्तराखंड कांग्रेस हमलावर, उठाये गंभीर सवाल

चारधाम पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने कहा केदारघाटी के स्थानीय युवा बेरोजगार हर साल केदारनाथ यात्रा सीजन आने का इंतजार करते हैं. केदारनाथ धाम से लेकर रुद्रा प्वाइंट तक टेंट, ढाबा लगाकर रोजगार करते हैं, मगर इस बार जीएमवीएन ने बेरोजगार युवाओं के रोजगार पर डाका डाल दिया है. उन्होंने कहा प्रशासन का भी गढ़वाल मंडल विकास निगम पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे स्थानीय बेरोजगारों में आक्रोश बना हुआ है. उन्होंने मांग करते हुए कहा जीएमवीएन पर नियंत्रण करने के साथ ही पंजीकरण व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया तो 22 मई को बेरोजगार, स्थानीय व्यापारी एवं तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम से लेकर रूद्रा प्वाइंट तक आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.