ETV Bharat / state

त्रियुगीनारायण में टीवी अभिनेत्री निकिता शर्मा ने लिए सात फेरे, शिव-शक्ति विवाह का साक्षी है ये मंदिर

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 8:22 PM IST

tv actress nikita sharma
tv actress nikita sharma

टीवी अभिनेत्री निकिता शर्मा ने रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी रचा ली है. निकिता शर्मा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत कर रही हूं. उन्होंने प्यार कैप्शन लिखा, मिसेज से मिसेज तक का सफर, महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत. वहीं शादी की खबर सुनने के बाद लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: शिव-पार्वती विवाह स्थल से विश्व विख्यात त्रियुगीनारायण मंदिर में टीवी एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने रोहनदीप के साथ सात फेरे लिए. उन्होंने गुपचुप तरीके से इस स्थल पर ब्याह रचाया. शादी में परिवार और कुछ चंद करीबी लोग ही शामिल रहे. उन्होंने अपनी शादी की खबर अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम में शादी की तस्वीरें पोस्ट कर साझा की.

रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण गांव में स्थित यह भगवान विष्णु और लक्ष्मी का मंदिर है लेकिन इसकी मान्यता शिव-पार्वती विवाह को लेकर ज्यादा है. इसी विशेषता के कारण यहां देश-विदेश से लोग आते हैं. मंदिर में एक अखंड धूनी है, जिसे लेकर मान्यता है कि ये वही अग्नि है, जिसके फेरे शिव-पार्वती ने लिए थे. आज भी उनके फेरों की अग्नि धूनि के रूप में जागृत है. बताया जाता है कि यहां शादी करने पर वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच आजीवन प्रेम और समर्पण का भाव बना रहता है. इस स्थल को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है और यहां आने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.

tv actress nikita sharma
निकिता ने त्रियुगीनारायण मंदिर में लिए सात फेरे.

त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं, पिछले तीन-चार साल से यहां आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां देश और विदेश से लोग शादी करने आ रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही इस स्थान पर इगास के दिन टीवी सीरियल स्वारागिनी फेम निकिता शर्मा ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. उन्होंने अपने होमटाउन उत्तराखंड में फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए.

अभिनेत्री ने बेहद ही सिंपल तरीके से रोहनदीप सिंह के साथ नए जीवन की शुरुआत की. शिव मंदिर में रोहनदीप ने अपनी दुल्हनियां की मांग भरी. नई नवेली दुल्हन बनी निकिता शर्मा ने शादी के बाद अपने दोस्तों को न्यूज साझा करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली. इस शादी में परिवार और कुछ चंद करीबी लोग ही मौजूद रहे. शादी में निकिता लाल साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी. मां पार्वती और शिव का आशीर्वाद लेकर दोनों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की.

tv actress nikita sharma
फैंस दे रहे निकिता शर्मा को बधाईयां.

पढ़ें- अक्षय कुमार ने जैकलीन का जुगाड़ वीडियो शेयर किया, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं ऐसी क्यूं हूं'

त्रियुगीनारायण मंदिर की विशेषता: भगवान विष्णु को समर्पित यह भव्य मंदिर त्रियुगीनारायण गांव में स्थित है. इसका प्राचीन रास्ता गुटठुर से केदारनाथ को जोड़ता है. यह गांव एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. पौराणिक कथा के अनुसार प्रख्यात हिमवत की राजधानी त्रियुगीनारायण थी और सतयुग में शिव ने पार्वती से इस स्थान पर विवाह किया था. ईश्वरीय शादी के लिए विशाल आग चार कोनों के हवन कुंड में जलायी गई. सभी संतों ने शादी में भाग लिया. विष्णु समारोह के स्वामी शिक्षक स्वयं ही थे.

माना जाता है कि आग के अवशेष खगोलीय पिंड की तरह आज भी हवन कुंड में जल रहे हैं. यहां तीन युग देखने पर इसका नाम त्रियुगीनारायण रखा गया. इस हवन कुंड की राख भक्तों के वैवाहिक जीवन को सुखी रखने का आशीर्वाद देती है. गांव में तीन अन्य कुंड रूद्रा कुंड, विष्णु कुंड एवं ब्रह्माकुंड हैं. शिव-पार्वती की शादी के समय देवताओं ने यहां स्नान किया था. इस कुंड का पानी सरस्वती कुंड, जिसे विष्णु की नाभि से निकलना कहा जाता है.

Last Updated :Nov 16, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.