ETV Bharat / state

मांगनी थी छुट्टी गलती से लिख दिया इस्तीफा, SDM गौरव चटवाल ने DM मंगेश को लिखा सुधार पत्र

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 12:43 PM IST

SDM गौरव चटवाल

दरअसल, केदारनाथ में तैनात एसडीएम और यात्रा मजिस्ट्रेट गौरव चटवाल धाम में फैली अव्यवस्थाओं से परेशान होकर 31 मई को केदारनाथ छोड़ कर चले गये थे. उन्होंने धाम छोड़ने से पहले जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बताना भी उचित नहीं समझा था.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ ड्यूटी से त्यागपत्र देने के बाद सुर्खियों में आए डिप्टी कलक्टर गौरव चटवाल मामले में नई बाद सामने आई है. उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि केदारनाथ में अत्यधिक ठंड होने से वे मानसिक तौर पर अस्वस्थ हो गये थे और आकस्मिक छुट्टी का प्रार्थना पत्र लिखने की जगह उन्होंने गलती से त्याग पत्र लिख दिया.

SDM Gaurav Chatwal letter
SDM गौरव चटवाल ने DM मंगेश को लिखा खत

दरअसल, केदारनाथ में तैनात एसडीएम और यात्रा मजिस्ट्रेट गौरव चटवाल धाम में फैली अव्यवस्थाओं से परेशान होकर 31 मई को केदारनाथ छोड़ कर चले गये थे. उन्होंने धाम छोड़ने से पहले जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बताना भी उचित नहीं समझा था. एसडीएम चटवाल ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक के नाम लिखा त्याग पत्र जिलाधिकारी को भेजा था और धाम को छोड़कर सीधे अपने घर चले गये थे.

पढ़ें- केदारनाथ में सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोलता SDM का इस्तीफा, मामले को दबाने में लगा प्रशासन

मामला मीडिया में आने के बाद शासन स्तर पर हलचल तेज हो गई. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. गौरव चटवाल ने डीएम मंगेश घिल्डियाल को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका 13 मई को जनपद नैनीताल से रुद्रप्रयाग ट्रांसफर हुआ था. शासन के आदेश पर 16 मई को रुद्रप्रयाग आए और 17 मई को केदारनाथ में तैनात हुए थे.

उन्होंने आगे लिखा कि केदारनाथ में अधिक ठंड और प्रतिकूल मौसम के कारण उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिस कारण उन्होंने गलती से 31 मई को आकस्मिक लीव प्रार्थना पत्र देने के स्थान पर त्याग पत्र लिख दिया. उन्होंने बताया कि उपचार के लिए अपने परिवार के पास आ गए हैं. जहां से वे परिवार के साथ इलाज के लिए गए. डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ता आराम करने के लिए कहा है.

तीन मई को लिखे पत्र में डिप्टी कलक्टर ने एक सप्ताह के अवकाश की डीएम से अनुमति मांगी है. इस प्रकरण में फिलहाल डीएम कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और सभी जरूरी कदमों को लेकर विचार कर रही है.


डिप्टी कलक्टर गौरव चटवाल मामले में आया नया मोड़
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को भेजा पत्र
कहा, केदारनाथ में तबियत बिगड़ने से पूर्ण होश हवास में नहीं लिखा पत्र
स्टेशन लीव छोड़ने व आकस्मिक लीव प्रार्थना पत्र देने के स्थान पर त्याग पत्र लिख दिया
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ ड्यूटी से त्यागपत्र देकर भागे डिप्टी कलक्टर गौरव चटवाल मामले में नया मोड़ आया है। उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि केदारनाथ में अत्यधिक ठंड होने से वे अस्वस्थ हो गये थे और आकस्मिक छुट्टी का प्रार्थना पत्र लिखने के वजाय उन्होंने गलती से त्याग पत्र लिख दिया। अब सच्चाई जो भी है, लेकिन इतना तय है कि मीडिया में मामला प्रकाश में आने के बाद उच्च स्तरीय अधिकारी बात को दबाने की कोशिश में लगे हैं।
दरअसल, केदारनाथ में तैनात एसडीएम एवं यात्रा मजिस्ट्रेट गौरव चटवाल धाम में फैली अव्यवस्थाओं से परेशान होकर 31 मई को बिना बताये चले गये थे। उन्होंने धाम छोड़ने से पहले जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बताना भी उचित नहीं समझा था। डिप्टी कलक्टर चटवाल ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक के नाम लिखा त्याग पत्र जिलाधिकारी को भेजा था और धाम को छोड़कर सीधे अपने घर को निकल गये थे। मामला मीडिया में आने के बाद सुर्खियों में छा गया, जिसके बाद शासन स्तर पर हलचल तेज हुई। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। डिप्टी कलक्टर गौरव चटवाल ने डीएम मंगेश घिल्डियाल को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे 13 मई को जनपद नैनीताल से रुद्रप्रयाग स्थानांतरित हुए थे। शासन के आदेश पर 16 मई को रुद्रप्रयाग आए और 17 मई को केदारनाथ में तैनाती देकर अपनी सेवाएं दी और धाम में प्रशासनिक सेवाओं का निर्वहन किया। केदारनाथ में अधिक ठंड और प्रतिकूल मौसम के कारण अपने पूर्ण होश हवास व स्वस्थ्य मस्तिष्क की दशा न होने पर उन्होंने गलती से 31 मई को स्टेशन लीव छोड़ने व आकस्मिक लीव प्रार्थना पत्र देने के स्थान पर त्याग पत्र लिख दिया। उपचार के लिए अपने परिवार के पास आ गए, जहां परिवार वाले काशीपुर, उधसिंह नगर इलाज के लिए ले गए। चिकित्सकों ने एक सप्ताह के विश्राम के लिए कहा है। तीन मई को लिखे पत्र में डिप्टी कलक्टर ने एक सप्ताह के अवकाश की अनुमति डीएम से मांगी है। वहीं बताया जा रहा है कि डीएम इस संबंध में अपने उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं। इस प्रकरण में फिलहाल डीएम कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं सूत्रो के अनुसार सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और सभी जरूरी कदमों को लेकर विचार कर रही है।
डिप्टी कलक्टर गौरव चटवाल की ओर से जिलाधिकारी को भेजा पत्र 
Last Updated :Jun 7, 2019, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.