डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:12 PM IST

Etv Bharat

शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. वहीं कार्यालय में कुछ अनियमितताएं भी पाई गईं हैं.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जबकि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कक्ष में पत्रावलियां अव्यवस्थित ढंग से पाये जाने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है.

शनिवार को जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मुख्य फार्मासिस्ट कक्ष, मुख्य प्रशासनिक कक्ष, केन्द्रीय औषधि भण्डार, दिव्यांग अनुभाग, पत्र प्रेषण सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुल पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें से दो कर्मचारियों का दो दिन से अवकाश पर होना बताया गया.
पढ़ें- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हरीश रावत के बदले सुर, अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान

जिलाधिकारी ने अवकाश पर गये कर्मचारियों के आवेदन पत्र मांगे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अवकाश से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके. जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपस्थिति पंजिका की दैनिक तौर पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

इस दौरान कार्यालय में बंद पड़ी बायोमेट्रिक मशीन को प्राथमिकता के आधार पर चालू करवाने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए. कर्मचारियों को आवंटित कार्यो में असमानता को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों को समान रूप से कार्यो का दायित्व सौंपते हुए दायित्व निर्वहन पर निगरानी रखी जाए.
पढ़ें- गंगोत्री धाम की यात्रा पर दो दिन की रोक, यात्रा पड़ावों पर रोके गए तीर्थयात्री

निरीक्षण के दौरान आशा सुपरवाइजर ने बताया कि वर्तमान में नौ आशा कार्यकत्रियां सक्रिय रूप से कार्य नहीं कर रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को संबंधित आशाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में लगी पुरानी प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के साथ ही कार्यालय को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा कार्यालय में रखी जीवन रक्षक दवाओं को व्यवस्थित करने के साथ ही समय से स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.