रुद्रप्रयाग हिट एंड रन मामले में अभी तक पकड़ में नहीं आया चालक, DM से मिले जनप्रतिनिधि

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:51 PM IST

Rudraprayag Hit and Run Case

केदारनाथ हाईवे पर बीती 25 सितंबर को तेज रफ्तार वाहन ने तीन लोगों को कुचल दिया था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस हिट एंड रन मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीएम से मुलाकात की.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ हाईवे पर गबनीगांव के पास हुए हिट एंड रन मामले में अभी तक आरोपी वाहन चालक का पता नहीं चल पाया है. जिससे नाराज स्थानीय जनप्रतिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोषियों का पर्दाफाश करने और मृतकों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इसके अलावा मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर आगामी तीन अक्टूबर को डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) से मुलाकात कर कहा कि बीते 25 सितंबर को रात के समय हरवीर सिंह और धर्मेंद्र सिंह निवासी मूसाढुंग घोड़ा खच्चरों के साथ केदारनाथ यात्रा से अपने घर लौट रहे थे. इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति कुछ दूरी पर चल रहा था. इसी दौरान केदारनाथ हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया. घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि धर्मेंद्र सिंह गंभीर घायल अवस्था में मिला.
संबंधित खबरें पढ़ेंः केदारनाथ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

उन्होंने कहा कि घटना में घायल (Rudraprayag Road Accident) व्यक्ति का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. घटना के पांच दिन बाद भी अभी तक दोषियों का पता नहीं लग पाया है, जिससे जनप्रतिधियों और जनता में खासा रोष बना हुआ है. साथ ही अभी तक मृतक व्यक्तियों को कोई सहयोग राशि नहीं दी गई है. इसके अलावा घायल धर्मेंद्र का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहा है.

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि दो अक्टूबर तक उक्त घटना का पर्दाफाश नहीं होता है तो तीन अक्टूबर को क्षेत्रीय जनता को डीएम कार्यालय के बाहर आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा. उन्होंने उक्त घटना का पर्दाफाश एवं मृतक के परिवार व घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की है. इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, प्रधान सुंदरी देवी, जिपंस कुसुम देवी, प्रदीप रावत, ओपी बहुगुणा, भगवान सिंह, महेश सिंह, यशवीर सिंह, दर्मियान सिंह, विनोद सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.