ETV Bharat / state

केदारनाथ में श्रद्धालुओं को हो रहा स्वर्ग सा एहसास, व्यवस्थाओं पर यात्रियों का पॉजिटिव फीडबैक

author img

By

Published : May 17, 2023, 6:45 PM IST

Updated : May 17, 2023, 8:13 PM IST

Kedarnath yatra 2023
यात्रियों का पॉजिटिव फीडबैक

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. भारी भीड़ के दवाब के बीच यात्रा व्यवस्थाओं को जुटाना प्रशासन के लिए चुनौती है, लेकिन यात्रा पड़ावों पर मिल रही सुविधाओं से यात्री संतुष्ट नजर आ रहे हैं. उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं पर पॉजिटिव फीडबैक दिया है. जिससे पता चलता है कि चारधाम में व्यवस्थाएं सरकार की ओर से मुकम्मल की गई हैं.

केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं पर यात्रियों का फीडबैक.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु अपने अनुभवों को भी साझा कर रहे हैं. यात्रियों की मानें तो उन्हें केदारनाथ धाम आकर जहां स्वर्ग की अनुभूति हुई है. जिला प्रशासन की ओर से भी उनके लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई है. यात्रा मार्ग पर खाने और रहने से लेकर पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान उनकी हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं.

हरियाणा के सोनीपत के राहुल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा. केदारनाथ धाम और मंदिर परिसर में साफ सफाई व अन्य सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं. वो पहली बार केदारनाथ के दर्शन करने आए हैं. यहां पर उपलब्ध सुविधाओं से वो संतुष्ट हैं.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए बृजेश शर्मा और उनके साथी विशाल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यहां पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही यहां पर रहने खाने की भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बाबा केदार के दर्शन आसानी से किए हैं.
ये भी पढ़ेंः टूटते ग्लेशियर भी नहीं डिगा पा रहे बाबा केदार के श्रद्धालुओं का हौसला, तमाम बाधाओं को पार कर पहुंच रहे धाम

वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल से केदारनाथ के दर्शन करने आए दीपक कुमार जैन ने कहा कि बाबा केदारनाथ के धाम में सभी व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं. उन्होंने यहां पर उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए अन्य श्रद्धालुओं से भी केदारनाथ धाम आने की अपील की है. उनके साथी प्रशांत नरवाड़े ने भी जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की है.

गुजरात के विशाल पाणिनी अपने परिवार के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन कर काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर स्वर्ग जैसी अनुभूति हो रही है. धाम में चल रहे निर्माण कार्य बहुत अच्छे से किए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं जुटाने के लिए शासन और जिला प्रशासन की सराहना की है.

उत्तराखंड के हल्द्वानी से आए युवा श्रद्धालु दिव्यांशु रावत ने बताया कि सुव्यवस्थित तरीके से बाबा केदारनाथ के दर्शन करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया वीडियो के माध्यम से केदारनाथ में व्यवस्थाओं को अधूरा बताया गया, जो सही नहीं है. धाम में पूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने यात्रा मार्ग और केदारनाथ धाम में की गई बेहतर साफ सफाई की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू, लाइन से मिली छुट्टी, रेन शेल्टर भी बने

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जांची व्यवस्थाएंः बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय दो दिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंचे. धाम पहुंचकर उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को सुगम और सरल दर्शन व्यवस्था को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Last Updated :May 17, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.