ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में अव्यवस्था का लगाया आरोप, कहा- दर्शन के लिए मांगे जा रहे पैसे, तीर्थ पुरोहित ने की जांच की मांग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 1:57 PM IST

Kedarnath Pilgrims
Etv Bharat

Kedarnath Yatra 2023 इन दिनों केदारनाथ धाम की यात्रा धूमधाम से चल रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां से अव्यवस्था की खबरें भी आ रही हैं. तीर्थयात्री दर्शन के लिए पैसे मांगने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस वालों पर धक्का मुक्की पर आरोप लगाया है. तीर्थयात्रियों द्वारा की जा रही शिकायत पर वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित ने जांच की मांग की है. Kedarnath Pilgrims

केदारनाथ में अव्यवस्था का आरोप

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ दर्शन करने आ रहे यात्रियों ने पैसे लेकर दर्शन करने के अलावा पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. यात्रियों का कहना है कि पैसे लेकर दर्शन कराए जा रहे हैं. मुख्य द्वार पर पुलिस की ओर से धक्का मुक्की की जा रही है. घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी दर्शन नहीं हो पा रहे हैं.

केदारनाथ धाम में अव्यवस्था का आरोप: इन दिनों केदारनाथ में भक्तों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मंदिर परिसर से लेकर हेलीपैड तक एक किलोमीटर से भी लंबी लाइन लग रही है. स्थिति यह है कि घंटों बाद लाइन आगे खिसक रही है. धाम में बहुत सारी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैंं. तीर्थयात्रियों का आरोप है कि घंटों तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी दर्शन नहीं हो पा रहे हैं.

दर्शन के लिए पैसे मांगने का आरोप: इस बीच यात्रियों ने तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों, बदरी केदार मंदिर समिति और पुलिस के जवानों पर दर्शन करने में सहयोग न करने का आरोप लगाया है. तीर्थ यात्रियों का कहना है कि उनके साथ धक्का मुक्की की जा रही है. उन्होंने पुलिस जवानों पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. तीर्थयात्रियों का ये भी आरोप है कि रुपए लेकर दर्शन करने की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर सोना-पीतल मामला, सरकार ने अभीतक नहीं कराई जांच, शंकराचार्य बोले- भगवान के साथ हुए धोखे की हो पड़ताल

पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप: गुजरात से आए तीर्थयात्री ने कहा कि घंटों बीतने के बाद भी उनको दर्शन नहीं हुए. दर्शन करने के लिए पांच हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. पुलिस धक्का मुक्की और मारपीट कर रही है. यहां सुनने वाला कोई नहीं है. यात्रियों का कहना है की वो किसी तरह तमाम कठिनाइयों को पार करके धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. यहां कोई सिस्टम नहीं है. पैसे लेकर दर्शन हो रहे हैं. व्यवस्थाओं को दूर किया जाना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: चार सूत्रीय मांगों को लेकर केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों का आमरण अनशन शुरू, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित ने जांच की मांग की: केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित और सदस्य उमेश चंद्र पोस्ती ने भी धाम में फैली अव्यवस्थाओं को स्वीकार किया है. साथ उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थ पुरोहितों की तरह कुछ लोग धोती पहनकर यात्रियों से पैसे मांग रहे हैं, जो कि गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर सोना-पीतल मामला, सरकार ने अभीतक नहीं कराई जांच, शंकराचार्य बोले- भगवान के साथ हुए धोखे की हो पड़ताल

Last Updated :Oct 2, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.