ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के जर्जर बेलनी पुल पर रोकी भारी वाहनों की आवाजाही, नए ब्रिज का प्रस्ताव भेजा

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 2:34 PM IST

रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित जर्जर बेलनी पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई. पुल पर ट्रक, बस और अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही रोकी गई है. पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है.

Traffic closed on Belni bridge
बेलनी पुल पर आवाजाही बंद

रुद्रप्रयाग: जिले के मुख्य बाजार स्थित जर्जर हो चुके बेलनी पुल पर अब भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. जिला प्रशासन की अनुमति पर एनएच ने पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. पुल पर ट्रक, बस और अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. इसमें स्थानीय व्यापारियों एवं जनता से सहयोग की अपील की गई है.

गौरतलब है कि साल 1963 में बने करीब 63 मीटर लंबे रुद्रप्रयाग बेलनी पुल की जर्जर हालत को लेकर कई बार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. लेकिन पुल पर भारी वाहन गुजरते रहे. अब जाकर एनएच रुद्रप्रयाग डिवीजन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. बेलनी पुल पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. अब कर्णप्रयाग की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुख्य बाजार होकर गुजरना पड़ेगा. जबकि चोपता, दुर्गाधार जाने वाले भारी वाहनों को जवाड़ी बाईपास से होकर आना होगा.
ये भी पढ़ेंः चंपावत-टनकपुर NH पर दर्दनाक हादसा, बीजेपी बूथ अध्यक्ष की मौत

एनएच के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि पुल की जर्जर हालत की टेस्टिंग कराई जाएगी. इसके लिए कंसलटेंट को सूचना दे दी गई है. यदि पुल भारी वाहनों के चलने लायक होगा तो नए पुल के निर्माण तक आवाजाही होने दी जाएगी. लेकिन यदि स्थिति भारी वाहन चलने लायक नहीं होगी, तो नया पुल बनने तक इस पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद ही रखी जाएगी.

उन्होंने बताया कि एनएच विभाग ने इस पुल के करीब बनने वाले नए पुल के लिए 28 करोड़ का प्रस्ताव भी सर्किल ऑफिस देहरादून को भेजा है. यहां से यह प्रस्ताव भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा जाएगा, जिसकी मंजूरी मिलने की पूरी संभावनाएं हैं. बताया कि यदि जल्द मंजूरी मिली तो दो साल के भीतर पुल का निर्माण कर दिया जाएगा.

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि बेलनी स्थित पुल की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. ऐसी स्थिति में भारी वाहनों की आवाजाही होनी मुश्किल है. प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि जब तक पुल का ट्रीटमेंट नहीं हो जाता, तब तक भारी वाहनों की आवाजाही पुल से नहीं होगी. ऐसे में नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिसका पालन वाहन स्वामियों के साथ ही व्यापारियों और निर्माण कार्य कर रही एजेंसियों को करना है.
ये भी पढ़ेंः गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से खेत जलमग्न, पशुओं के लिए चारे की समस्या

नया ट्रैफिक प्लानः सीओ प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि सब्जी का व्यवसाय करने वाले व्यापारी सुबह 7 बजे तक सब्जी के ट्रक खाली करवाएं. राशन की गाड़ी सुबह 9 बजे लोड होने के साथ ही अनलोड हो जानी चाहिए. ट्रकों का आवागमन सुबह 9 बजे से पहले होगा या फिर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा. निर्माण सामग्री रेत, बजरी, पत्थर वाले डम्पर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक चलेंगे. खाली ट्रक का आवागमन 2 से 5 बजे तक हो सकेगा. लम्बे ट्राले दिन में बिलकुल नहीं चलेंगे. जबकि रात 9 से सुबह 5 बजे तक चलेंगे.

स्थानीय लोगों के दोपहिया व चौपहिया वाहन सड़कों के किनारे खड़े होने के वजाय गुलाबराय मैदान में खड़े होंगे. लिंक रूट के लिए मार्केट में जीएमओयू की एक बस व दो छोटी गाड़ी लगेंगी. इनके अलावा कोई भी वाहन मार्केट में खड़ा नहीं रहेगा. उन्होंने स्थानीय जनता एवं व्यापारियों से पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.