ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक बोलीं कुंभ की तरह हो केदारनाथ यात्रा का आयोजन, कार्तिक स्वामी मंदिर को पांचवां धाम घोषित करे सरकार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2023, 10:00 AM IST

Kedarnath MLA Shaila Rani Rawat
केदारनाथ यात्रा समाचार

Demand to conduct Kedarnath Yatra like Kumbh केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शैला रानी रावत का कहना है कि केदारनाथ यात्रा रोज नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. ऐसे में इस यात्रा को अब कुंभ की तरह आयोजित करना चाहिए. शैला रानी ने क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर को उत्तराखंड का पांचवां धाम घोषित करने की भी मांग की.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा रोज नये आयाम स्थापित कर रही है. यात्रा पुराने सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर चुकी है. इस बार की यात्रा 20 लाख का आंकड़ा पार करने जा रही है. ऐसे में केदारनाथ सीट से विधायक शैला रानी का कहना है कि यह जिले के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि आगामी वर्ष में कुंभ की तर्ज पर केदारनाथ धाम की यात्रा संचालित की जाए. यहां पर अगले साल से प्रशासन की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे देश-विदेश से आने श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

केदारनाथ यात्रा नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर: अगस्त्यमुनि में पत्रकारों से मुखातिब होते हुई केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को नये आयाम मिल रहे हैं. यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड में रोपवे का निर्माण हो रहा है. घोड़ा पड़ाव में पुल बनने जा रहा है. कुंड से गोपेश्वर तक डबल लेन के लिए स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे भविष्य में यात्रा सुगम और सरल होगी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा ने इस बार पुराने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. इस बार यात्रा का आंकड़ा बीस लाख पार होने की संभावना है.

केदारनाथ यात्रा कुंभ की तर्ज पर कराने की मांग: अभी तक धाम में 19 लाख 50 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. आगामी दिनों में छुट्टियां होने के चलते बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद है. हर साल यात्रा में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और हर वर्ष यात्रा अपना नया रिकार्ड कायम कर रही है. ऐसे में जरूरी है कि केदारनाथ यात्रा का कुंभ की तर्ज पर संचालन किया जाए. यहां के लिए अलग से पैकेज दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से बार-बार केदारनाथ यात्रा के लिए अलग से बजट की मांग की जा रही है और प्रदेश सरकार से केदारनाथ धाम के लिए अलग से प्रशासन की व्यवस्था की भी मांग की जा रही है, जिससे यात्रा का संचालन सही तरीके से हो सके.

कार्तिक स्वामी मंदिर को पांचवां धाम बनाने की मांग: इसके साथ ही केदारनाथ विधायक ने कार्तिक स्वामी तीर्थ को पांचवां धाम बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कार्तिक स्वामी में हर वर्ष लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उत्तर भारत में एकमात्र कार्तिक स्वामी मंदिर क्रौंच पर्व पर स्थित है.

अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ होगी बैठक: केदानाथ विधायक ने कहा कि हमारा राज्य जैविक प्रदेश है. यहां के कोदे झंगोरे की देश में अत्यधिक मांग है. सरकार समूहों को आर्थिक मदद कर रही है, जिससे महिलाओं को जैविक उत्पादन में मदद मिल सके. अतिक्रमण हटाने के सवाल पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती है कि अतिक्रमण हटाया जाए, इससे लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों का भी दायित्व बनता है कि बिना अतिक्रमण किए रोजगार किया जाए. उन्होंने केदारनाथ राजमार्ग पर में हो रही जाम की समस्या पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसको लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जाएगी. प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यात्रा को सुगम बनाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा, कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.