ETV Bharat / state

गढ़वाल सांसद ने अधिकारियों को दिए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 11:36 AM IST

Rudraprayag
Rudraprayag

पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए.

गौर हो कि विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही.

पढ़ें-'रात्रि भोज' को हरीश रावत ने बना दिया इवेंट, चौपाल में ऐसे लूटी वाहवाही

उन्होंने पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का निर्माण मानकों के साथ ही गुणवत्ता के अनुरूप हो. सड़कों पर बरसाती पानी निकासी के लिए नालियां अवश्य बनें. स्कवर को सही स्थानों पर बनाया जाए, ताकि किसी गांव, घर और कृषि भूमि को नुकसान न पहुंचे. वहीं विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली के खराब पोल एवं झूलते तारों को शीघ्र ठीक किया जाए. सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण में जो तोक, घर छूट गए हैं, उनको दूसरे चरण में संयोजन किया जाए.

पढ़ें- PM Vision 2030: कांग्रेस ने कसा तंज, BJP सरकार से मांगा पिछला हिसाब

पेयजल लाइनों को मानक के अनुरूप बिछाया जाए. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध चिकित्सकों एवं संसाधनों की जानकारी भी ली. जिले में कोविड वैक्सीनेशन के तहत अब तक शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज तथा 70 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाए जाने पर सांसद ने वैक्सीनेशन कार्यों की सराहना की. बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.