ETV Bharat / state

मानसून सीजन शुरू होने से धीमी पड़ी केदारनाथ यात्रा की रफ्तार, अभी तक 11 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 1:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिसका असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर अभी तक करीब 11 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

रुद्रप्रयाग: मानसून सीजन में केदारनाथ यात्रा की रफ्तार बेहद धीमी पड़ गई है. केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या अब तीन से चार हजार के बीच सिमट गई है. केदारनाथ धाम में रूक-रूक कर बारिश जारी है. लगातार मौसम खराब रहने के कारण हेली सेवाएं भी केदारनाथ धाम के लिये उड़ाने नहीं भर पा रही हैं. वहीं दूसरी ओर अभी तक 11 लाख यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है.

भले ही मानसून सीजन शुरू होते ही केदारनाथ यात्रा धीमी पड़ी हो, लेकिन केदारनाथ की यात्रा ने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दो महीने और दस दिन की यात्रा में 11 लाख से अधिक भक्त केदारनाथ पहुंचे हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड बन गया है. हालांकि मानसून सीजन शुरू होने के बाद यात्री कम संख्या में आ रही है. जहां जून अंतिम सप्ताह तक दस से पन्द्रह हजार यात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे. वहीं अब धाम आने वाले यात्रियों की संख्या तीन से चार हजार के बीच पहुंच गई है. धाम पहुंच रहे यात्रियों को अब आसानी से बाबा केदार के दर्शन भी हो रहे हैं. भक्तों को अब धाम में दर्शनों के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ रही है. भीड़ कम होने के कारण यात्रियों को अब गर्भ गृह के दर्शन भी हो रहे हैं.

kedarnath yatra
केदारनाथ धाम
पढ़ें-केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल

फिलहाल बरसात के दो महीनों तक धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी ही रहेगी. सितम्बर के बाद यात्रा एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगी. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विशाखा अशोक भदाने ने बताया कि इन दिनों केदारनाथ यात्रा में काफी कमी आ गई है. यात्रा में हर दिन अब तीन से चार हजार के करीब ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मानसून सीजन शुरू होते ही यात्रा में कमी आ जाती है, अब मानसून सीजन खत्म होने के बाद केदारनाथ यात्रा में तेजी देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि अब तक भगवान केदारनाथ यात्रा का आंकड़ा 11 लाख पार कर चुका है. मानसून सीजन में केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में यात्रा पड़ावों में सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा चिकित्सकों की टीम भी तैनात है. श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.