ETV Bharat / state

नेपाल सीमा से ₹8 लाख की विदेशी सिगरेट के साथ शख्स गिरफ्तार, दिनेशपुर में कछुए का मांस बेचने वाला अरेस्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 6:03 PM IST

Pithoragarh Smuggler Arrest
पिथौरागढ़ में तस्कर गिरफ्तार

Man Arrested with Nepali Cigarettes in Pithoragarh भारत नेपाल सीमा पर एक घर से लाखों रुपयों की अवैध विदेशी सिगरेट, शराब और लकड़ी बरामद हुआ है. मामले में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दिनेशपुर में 18 किलो कछुए की मांस के साथ एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा है.

पिथौरागढ़/रुद्रपुर: जौलजीबी पुलिस, एसएसबी और वन विभाग की टीम ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट, शराब के साथ अवैध लकड़ी बरामद की है. बरामद माल की कीमत 8 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दिनेशपुर में कछुए के मांस के साथ एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा है.

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली जौलजीबी पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक घर में छापेमारी की. जहां 6 पेटी नेपाली सिगरेट, 23 पेटी बीड़ी, 13 बोतल अंग्रेजी शराब और 17 तख्ते व 11 बल्ली (अवैध लकड़ी) बरामद की गई. जहां मौके पर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम कमान सिंह बिष्ट पुत्र राम सिंह है. जो जौलजीबी के बलधार का रहने वाला है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली जौलजीबी में धारा 60 आबकारी अधिनियम, 26 वन अधिनियम और 379/411 व 111 कस्टम अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में स्मैक तस्करी में पति-पत्नी गिरफ्तार, लक्सर में RPF ने रेलवे को चूना लगाने वाले को दबोचा

दिनेशपुर में वन्यजीव के मांस के साथ तस्कर गिरफ्तारः दिनेशपुर थाना पुलिस ने कछुए के मांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 18 किलो से ज्यादा कछुए का मांस बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसे अब कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Youth arrested with meat in Dineshpur
दिनेशपुर में मांस के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस की मानें तो आरोपी दुर्गा एनक्लेव के पास टीन सैड की आड़ में कछुए को काट कर मांस की बिक्री कर रहा था. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी का नाम संजय बाईन है. जो दिनेशपुर के दुर्गापुर का रहने वाला है. आरोपी कछुए का मांस कई सालों से बेच रहा था. आरोपी उत्तर प्रदेश से कछुए की खेप लाकर दिनेशपुर में सप्लाई करता था. वहीं, अभी तक दिनेशपुर पुलिस कछुए की तस्करी के 6 मामलों में 11 आरोपियों को जेल भेज चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.